नगर पर्षद कार्यालय पर बम से हमला का मामला
Advertisement
बैंक ट्रांजेक्शन पर भी नजर
नगर पर्षद कार्यालय पर बम से हमला का मामला पहले से ही पुलिस खंगाल रही है फोन डिटेल्स कई लोगों के फोन डाले गये सर्विलांस में चाईबासा : चाईबासा नगर पर्षद बम कांड में फोन डिटेल्स खंगाल रही पुलिस की नजर अब बैंक ट्रांजेक्शन पर है. पुलिस ने बम कांड से जुड़े संदिग्ध लोगों की […]
पहले से ही पुलिस खंगाल रही है फोन डिटेल्स
कई लोगों के फोन डाले गये सर्विलांस में
चाईबासा : चाईबासा नगर पर्षद बम कांड में फोन डिटेल्स खंगाल रही पुलिस की नजर अब बैंक ट्रांजेक्शन पर है. पुलिस ने बम कांड से जुड़े संदिग्ध लोगों की सूची तैयार की है. इसमें नगर पर्षद अध्यक्ष के विरोधियों के साथ-साथ खास लोगों को भी रखा गया है. पुलिस इनमें अधिकतर लोगों के फोन डिटेल्स खंगाल रही है. सर्विलांस से मिले साक्ष्यों के आधार अब संदिग्धों का बैंक ट्रांजेक्शन भी खंगाला जायेगा. पुलिस बैंक ट्रांजेक्शन जरिये कड़ी से कड़ी का मिलान करने की कोशिश करेगी.
पुलिस ने शुरू की पूछताछ
पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ की है. हालांकि मामले में संदिग्ध रसूखदार लोगों का नाम पूछताछ की सूची में अंतिम स्थान पर रखा गया है. जिन लोगों से अब तक पूछताछ की गयी है, पुलिस ने इसकी जानकारी किसी को नहीं देने की हिदायत दी है. नगर पर्षद बम कांड की जांच की सूई कार्यपालक, पार्षद, कर्मचारी व ठेकेदार के इर्द गिर्द घूम रही है. इस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस के आला अधिकारी भी लगे हुए हैं.
रसूखदारों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया जा सकता है
पुलिस सूत्रों का मनना है कि शीघ्र ही इस मामले में कुछ खास लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया जा सकता है. लेकिन पुलिस इससे पूर्व उनके खिलाफ सबूत जुटाने में लगी है. पुलिस को फॉरेंसिक रिपोर्ट का भी इंतजार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement