चांडिल में मवेशी चरा रही छात्रा ने मौके पर दम तोड़ा बंदगांव में खेत में हल चला रहे अधेड़ की मौत चांडिल/बंदगांव : कोल्हान में बुधवार को बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में छठवीं की एक छात्रा व एक अधेड़ शामिल है. वहीं एक […]
चांडिल में मवेशी चरा रही छात्रा ने मौके पर दम तोड़ा
बंदगांव में खेत में हल चला रहे अधेड़ की मौत
चांडिल/बंदगांव : कोल्हान में बुधवार को बारिश के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में छठवीं की एक छात्रा व एक अधेड़ शामिल है. वहीं एक मवेशी की झुलसने से मौत हो गयी.
पहली घटना ईचागढ़ थानांतर्गत नारो गांव की है. यहां बुधवार की शाम करीब पांच बजे तेज बारिश हो रही थी. इसी दौरान खेत में मवेशी चरा रही छठवीं की छात्रा प्रिया तंतुबाई की वज्रपात की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इसकी जानकारी ईचागढ़ थाना प्रभारी राईतु होनहागा ने दी. ईचागढ़ के ही गौरांगकोचा में ठनका गिरने से सूरत महतो के बैल की मौत हो गयी. वहीं, एक अन्य घटना बंदगांव की जामीद पंचायत के