22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटक की बैठक में आंदोलन का लिया गया निर्णय

नौ अगस्त को संगठन की ओर से सौंपा जायेगा मांग पत्र 10वें वेतन आयोग तथा मजदूरों को हाइ पावर कमेटी के तहत मिले मजदूरी पांच सूत्री मांग पत्र सौपेंगे महाप्रबंधक को बोआरीजोर : राजमहल कोल परियोजना के एटक की ओर से मंगलवार को ललमटिया के काली मंदिर प्रांगण में बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता राम […]

नौ अगस्त को संगठन की ओर से सौंपा जायेगा मांग पत्र

10वें वेतन आयोग तथा मजदूरों को हाइ पावर कमेटी के तहत मिले मजदूरी
पांच सूत्री मांग पत्र सौपेंगे महाप्रबंधक को
बोआरीजोर : राजमहल कोल परियोजना के एटक की ओर से मंगलवार को ललमटिया के काली मंदिर प्रांगण में बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता राम स्वरूप ने की. इस दौरान निर्णय लिया गया कि नौ अगस्त को एटक के प्रतिनिधिमंडल आंदोलन के तहत महाप्रबंधक को मांग पत्र सौंपेंगे. मांग पत्र में मुख्य रूप से कर्मियों को 10 वें वेतन आयोग का लाभ देने के साथ कार्यरत ठेका मजदूरों को हाइ पावर कमेटी के निर्देश के तहत तय राशि से भुगतान करने, ऊर्जानगर स्थित इसीएल अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने,
कर्मियाें को प्रमोशन का लाभ समय पर देने के साथ परियोजना क्षेत्र में रह रहे भू-विस्थापितों को, बेरोजगार युवाओं को प्राइवेट तथा आउटसोर्सिंग कंपनी में रोजगार देने की मांग भी रखी जायेगी. इस दौरान सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि परियोजना क्षेत्र में आज भी ठेका मजदूर पुराने दर पर ही काम कर रहे हैं . जबकि हाइ पावर कमेटी द्वारा मजदूरी बढ़ाने की अनुशंसा दो वर्ष पूर्व हो चुकी है.
कर्मियों द्वारा 10वें वेतन आयोग की मांग लगातार किये जाने के बावजूद अब तक आवश्यक कदम नहीं उठायी गयी. बताया कि मांग पर सकारात्मक कार्य नहीं किया गया तो आंदोलन के लिए आवश्यक कदम उठाया जायेगा. बैठक में मुख्य रूप से रामजी साह, गुरुप्रसाद हाजरा, बाबूलाल हांसदा, तालामय सोरेन, संजीव मुर्मू, श्रीनाथ आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें