चाईबासा : शौचालय निर्माण कार्ड में अनियमितता बरत कर प्रखंड समन्वयक अविनाश गुप्ता, मुखिया लालसिंह बारी एवं बिचौलिया मो अब्दुल जब्बार के संयुक्त सांठगांठ से ग्राम जल साहिया शुरू सामड के जाली हस्ताक्षर कर 43 लाभुकों का 5 लाख 16 हजार रुपये की निकासी सिंडिकेट बैक से की है.
उक्त आरोप जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पूर्व प्रत्याशी अशोक सुंडी ने लगाया है. इस संबंध में श्री सुंडी ने उपायुक्त को गुरुवार को एक ज्ञापन भी सौंपा है. ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की ओर से गांव में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कराया जा रहा था. जिसमें 86 लाभुकों को शौचालय निर्माण की स्वीकृति एवं राशि उपलब्ध करायी गयी. लेकिन जल सहिया शुरु सामड का जाली हस्ताक्षर कर बिचौलियों ने 31 मई को सिंडिकेट बैंक से पैसे की निकासी की. ग्राम जल सहिया को अवैध निकासी का संदेह हुआ
तो वह बैंक प्रबंधक से मिली. बैंक में खाता संचालन के लिये हस्ताक्षर नमूना अंग्रेजी में किया गया है. लेकिन निकासी के लिये हिंदी हस्ताक्षर किया गया है. चेक पर अंग्रेजी में हस्ताक्षर कराये जाने की लिखित 6 जून को उपायुक्त को देकर निष्पक्ष जांच करने की गुहार लगायी गयी थी. लेकिन कुछ कार्रवाई नहीं होने के कारण शुरू सामड ने झारखंड सरकार के सचिव, को फैक्स कर शिकायत की है.