चाईबासा : परिवार से परेशान होकर घर से भागी छत्तीसगढ़ निवासी युवती पूनम साव मंगलवार की रात साढ़े नौ बजे चाईबासा बस स्टैंड में रांची-भुवनेश्वर जा रही सिरडी साईं बस में चढ़ गयी. बस कर्मचारियों के पूछने पर रोने लगी. इसकी जानकारी सदर थाना पुलिस को दी गयी. पुलिस युवती को अपने साथ थाने ले आयी.
सदर पुलिस ने उसे महिला थाने के हवाले कर दिया. युवती ने बताया कि वह परिवार वाले से गुस्सा होकर सोमवार की सुबह घर से भाग गयी. हरिद्वार से पुरी जा रही कलिंग उत्कल एक्स में बैठकर चक्रधरपुर आ गयी. टीटीआइ ने मुझे अकेला देख वापस जाने के लिए टिकट बना दिया. मुझे टीटीआइ ने चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में उतार दिया और दूसरी ट्रेन से वापस चले जाने को कहा. मैं स्टेशन से बाहर निकली, वहां एक आदमी से मदद मांगकर चाईबासा आ गयी. महिला थाना ने घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी.