तालाब निर्माण में विभाग पर है अनियमितता का आरोप
Advertisement
भूमि संरक्षण विभाग से बने सभी तालाबों की होगी जांच
तालाब निर्माण में विभाग पर है अनियमितता का आरोप जांच को डीसी ने गठित की चार सदस्यीय टीम चाईबासा : भूमि संरक्षण विभाग की ओर से जिले में निर्मित सभी तालाबों की जांच की जायेगी. उक्त आदेश उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने दिया. उन्होंने जांच के लिए चार सदस्यीय टीम बनायी है. इसमें डीआरडीए […]
जांच को डीसी ने गठित की चार सदस्यीय टीम
चाईबासा : भूमि संरक्षण विभाग की ओर से जिले में निर्मित सभी तालाबों की जांच की जायेगी. उक्त आदेश उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने दिया. उन्होंने जांच के लिए चार सदस्यीय टीम बनायी है. इसमें डीआरडीए डायरेक्टर, जिला सहकारिता पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी व एक अभियंता को रखा गया है. सभी 18 प्रखंडों के एक-एक गांव में बने तालाब की जांच होगी. भूमि संरक्षण विभाग पर बिना तालाब का निर्माण कराये राशि की निकासी करने, एक ही लाभुक को दो-दो तालाब देने, खुदे तालाब में दोबारा तालाब खोदने का आरोप है.
ज्ञात हो कि भूमि संरक्षण विभाग की ओर से जिले में डोभा निर्माण भी कराया गया है. खुंटपानी में भूमि संरक्षण विभाग की ओर से बनाये गये डोभा में बड़े पैमाने पर अनियमितता का आरोप है. डीसी ने इस मामले में भूमि संरक्षण पदाधिकारी पर प्रपत्र क गठित कर सरकार को भेजा है.
भूमि संरक्षण विभाग की ओर से जिले में बने सभी तालाबों की जांच होगी. इसके लिए चार सदस्यीय टीम गठित की गयी है. जांच के बाद दोषी पर कार्रवाई होगी.
डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि, उपायुक्त, पश्चिमी सिंहभूम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement