मनोहरपुर : वेदांता द्वारा मनोहरपुर में निवेश की संभावनाओं को तलाशने के लिए बुधवार को कोलकाता के माकनान कंसलटेंसी प्राइवेट लिमिटेड के दो सदस्यीय टीम ने दौरा किया. इस दौरान मनोहरपुर अंचल कार्यालय में सीअो कुशलमय केनेथ मुंडू व जिला अमीन चिंतामणि गोप व अंचल निरीक्षक संजय सिंह के साथ करीब डेढ़ घंटे तक वार्ता की. भूमि, पर्यावरण समेत विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी.
टीम ने इस दौरान वेदांता के निवेश के लिए मनोहरपुर की विद्युत व्यवस्था से अवगत होने के लिए मनीपुर में नवनिर्मित पावर प्लांट का निरीक्षण किया. टीम के सदस्यों ने पत्रकारों को इसे प्रथम चरण का दौरा बताया. टीम ने कहा कि अभी सिर्फ सर्वे के काम हो रहा है. अपनी रिपोर्ट राज्य के उद्योग सचिव व संबंधित कंपनी को देंगे. टीम में माकनान के प्रबंध निदेशक सी मुखर्जी व राजा नंदी शामिल थे. मालूम रहे कि टीम मनोहरपुर, सारगीडीह, पाथरबासा, डिंबुली, ढ़ीपा, बड़पोस गांवों को लेकर चर्चा करते हुए जमीन के बाबत जानकारी ली.