चक्रधरपुर : संजीवनी परियोजना के तहत ग्राम केंदो पंचायत की महिला समूहों को मिलाकर आजीविका जय गुरु ग्राम नामक संगठन बनाया गया है. इस ग्राम संगठन को सभी समूहों की सहमति से बनाया गया है. इसमें लखी मुंडा को सक्रिय महिला अध्यक्ष बनाया गया. इस दौरान आजीविका जय गुरु ग्राम संगठन का कार्यालय केंदो में खोला गया, जिसका उदघाटन सौ वर्षीय चंद्री कैवर्त ने किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि ग्राम संगठन में प्रति माह 5 एवं 25 तारीख को बैठक आयोजित होगी, जिसमें सभी महिला सिमिति की समस्याओं पर चर्चा की जायेगी.
वहीं कार्यालय के लिए दरी, आलमीरा, पंखा, पीने का पानी की सामग्री खरीद किया जायेगा. ग्राम संगठन से जुड़ने वाली महिला समिति में मां लक्ष्मी महिला समिति, शिरडी साई स्वयं सहायता समूह, आदर्श महिला समिति, आत्मा मां तारणी महिला समिति, जगद्धात्रि वार्ड सदस्य काजल कैवर्त एवं प्यारी नाग, सहचारी कैवर्त,
खगनी उरांव, लखी, कमला तांती, मां गायत्री स्वयं सहायता समूह, मां कंसरा स्वय सहायता समूह, मां दुर्गा स्वयं सहायता समूह, देशावली स्वयं सहायता समूह, जय जगन्नाथ महिला समिति, ग्राम संगठन से गरीब लोगों को सरकारी योजना का लाभ दिलाया जायेगा.