21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं रहे समाजसेवी छेदीलाल गुप्ता

श्रद्धांजलि. शोक में बंद रहा नोवामुंडी बाजार, अंतिम यात्रा आज नोवामुंडी : झारखंड वैश्य संघर्ष मोर्चा, चाईबासा जिला के संरक्षक और समाजसेवी छेदीलाल गुप्ता की 22 जुलाई को ब्रेन हेंब्रेज से नोएडा में निधन हो गया. वे करीब 77 वर्ष के थे. शोक में शनिवार को नोवामुंडी बाजार बंद रहा. 23 जुलाई को उनका पार्थिव […]

श्रद्धांजलि. शोक में बंद रहा नोवामुंडी बाजार, अंतिम यात्रा आज

नोवामुंडी : झारखंड वैश्य संघर्ष मोर्चा, चाईबासा जिला के संरक्षक और समाजसेवी छेदीलाल गुप्ता की 22 जुलाई को ब्रेन हेंब्रेज से नोएडा में निधन हो गया. वे करीब 77 वर्ष के थे. शोक में शनिवार को नोवामुंडी बाजार बंद रहा. 23 जुलाई को उनका पार्थिव शरीर विमान से रांची लाया गया. जहां मोर्चा के प्रधान महासचिव शंकर गुप्ता, उप प्रधान महासचिव राजीव राज, संगठन सचिव संजीव जायसवा, युवा मोर्चा अध्यक्ष इंद्रभूषण गुप्ता व अन्य ने पुष्प माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
छेदीलाल गुप्ता 20 जुलाई को मोर्चा की ओर से आयोजित महाधरना में शामिल होने नयी दिल्ली गये थे. यहां से वे दामाद के घर नोएडा चले गये. जहां ब्रेन हेंब्रेज से उनका देहावसान हो गया.
इस घटना से वैश्य समाज मर्माहत है. मोर्चा के मुख्य संरक्षक गोपाल प्रसाद साहू ने दिल्ली से फोन पर शोक जताया. उन्होंने कहा कि उनका असमय जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है. उनका 24 जुलाई को नोवामुंडी में अंतिम संस्कार किया जायेगा. इस मौके पर समाजसेवी अनवर खान एवं टाटा-स्टील माइंस चीफ देवाशीष जेना ने उनकी मौत पर गहरी संवेदना प्रकट की है.
इधर, नोवामुंडी महाविद्यालय में समाजसेवी छेदीलाल गुप्ता के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी.
मौके पर कॉलेज के प्राचार्य, शिक्षक आदि उपस्थित थे.
पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विधा मंदिर में शोक
शनिवार को छेदीलाल गुप्ता की मौत की सूचना के बाद पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विधा मंदिर में शोक सभा का आयोजन किया गया. दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. इस मौके पर प्रधानाचार्य सीमा पालित ने कहा कि छेदीलाल गुप्ता द्वारा शिक्षा व समाजसेवा के क्षेत्र में किये गये कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता. इस विद्यालय को शून्य से शिखर तक पहुंचाने में उनका उल्लेखनीय योगदान रहा. इसके अलावा बड़ाजामदा व जगन्नाथपुर शिशु विधा मंदिर में भी शोक सभा की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें