चक्रधरपुर. आरपीएफ की क्राइम मिटिंग में वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त ने कहा
Advertisement
यात्रियों की सुरक्षा में कोताही न बरतें जवान
चक्रधरपुर. आरपीएफ की क्राइम मिटिंग में वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त ने कहा चक्रधरपुर : ल मंडल के सभागार में मंगलवार को रेल मंडल के आरपीएफ की अपराध गोष्ठी आयोजित की गयी. गोष्ठी की अध्यक्षता वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त मोहम्मद रफीक अहमद अंसारी ने की. बैठक में रेल मंडल में घटित अपराध से जुड़े मामलों की […]
चक्रधरपुर : ल मंडल के सभागार में मंगलवार को रेल मंडल के आरपीएफ की अपराध गोष्ठी आयोजित की गयी. गोष्ठी की अध्यक्षता वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त मोहम्मद रफीक अहमद अंसारी ने की. बैठक में रेल मंडल में घटित अपराध से जुड़े मामलों की समीक्षा की गयी. साथ ही सभी आरपीएफ ओपी में दर्ज अपराधिक फाइलों का मिलान किया गया.
क्राईम मीटिंग में मोहम्मद अंसारी ने आरपीएफ के प्रभारियों को ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा व संरक्षा में कोई कोताही नहीं बरतने का आदेश दिया. जबकि रेलवे में अपराधियों की गतिविधियों पर नजर दौड़ाने और रोकथाम के लिये कानूनी कार्रवाई करने का सख्ती से पालन करने को कहा.
गोष्ठी में फरार अपराधियों व वारंटियों की धर पकड़ तेज करने की रणनीति बनायी गयी. मौके पर राउरकेला के सहायक सुरक्षा आयुक्त एसके जेना, टाटा के एसके चौधरी, चक्रधरपुर ओसी प्रभारी एमके साहु, भोला सिंह, राउरकेला के एस चंद्रा, डांगुवापोसी के टीपी सोरेन, टाटा के एसके मिश्रा, टाटा टी कंपनी के एके सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement