गंभीर रूप से बीमार चार लोग टिस्को नोवामुंडी अस्पताल में भरती
Advertisement
चार बच्चे समेत 12 लोग मलेरिया से आक्रांत
गंभीर रूप से बीमार चार लोग टिस्को नोवामुंडी अस्पताल में भरती नोवामुंडी : नोवामुंडी प्रखंड के आइकुटी गांव में मलेरिया से चार बच्चे समेत 12 लोग आक्रांत हैं. मलेरिया के कारण गंभीर रूप से बीमार बच्चों को टिस्को के नोवामुंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें विवेक सांडिल (4), चांद सांडिल (2), अनिता (4) […]
नोवामुंडी : नोवामुंडी प्रखंड के आइकुटी गांव में मलेरिया से चार बच्चे समेत 12 लोग आक्रांत हैं. मलेरिया के कारण गंभीर रूप से बीमार बच्चों को टिस्को के नोवामुंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें विवेक सांडिल (4), चांद सांडिल (2), अनिता (4) व अंकित (3) शामिल है. वहीं गोपाल हुड़द (45), देवेंद्र सांडिल(50), चांदू सांडिल(22), छोटा सांडिल (20), रूकमीनी सांडिल(55) का इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है.
गांव में मलेरिया के मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग व ग्रामीणों में दहशत है. लोगों का कहना है कि बारिश शुरू होते ही मलेरिया का प्रकोप शुरू हो गया है. मरीजों को बुखार आने के साथ शरीर में बहुत तेज दर्द कर रहा है. यह जानकारी आइकुटी गांव के लक्ष्मी लागुरी ने दी. सीएचसी के प्रभारी डॉ धर्मेंद्र कुमार ने ग्रामीणों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराने को कहा, ताकि मरीजों का निःशुल्क इलाज हो सके. गांव के आसपास टोंटोपोसी में स्वास्थ्य केंद्र है. वहां खून जांच व दवा मुफ्त में दी जायेगी.
दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी अस्पताल पर उन्हें भरोसा नहीं रह गया है. सरकारी अस्पताल की स्थिति दयनीय है. प्रशासन की उदासीनता के कारण मलेरिया का प्रकोप हुआ है.
निजी क्लिनिक में चल रहा है इलाज
सीएचसी प्रभारी ने सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने को कहा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement