कोल्हान विवि ने सभी कॉलेजों को भेजा नोटिस
Advertisement
एडहॉक शिक्षकों की सेवा समाप्त
कोल्हान विवि ने सभी कॉलेजों को भेजा नोटिस चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में एडहॉक शिक्षकों का अनुबंध पूरा होने के साथ ही उनकी सेवा समाप्त हो गयी है. इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने सभी कॉलेजों को नोटिस के माध्यम से इसकी जानकारी दी है. साथ ही अब इन शिक्षकों की सेवा नहीं लेने का निर्देश […]
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में एडहॉक शिक्षकों का अनुबंध पूरा होने के साथ ही उनकी सेवा समाप्त हो गयी है. इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने सभी कॉलेजों को नोटिस के माध्यम से इसकी जानकारी दी है. साथ ही अब इन शिक्षकों की सेवा नहीं लेने का निर्देश दिया है. विश्वविद्यालय के निर्देश में शनिवार को बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में भी नोटिस जारी कर संबंधित सूचना दे दी गयी. विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नये सत्र की शुरुआत के साथ ही नये सिरे से शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. अभी एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है.
संभवत: इसके बाद नियुक्ति आरंभ होगी. इसमें कंप्यूटर ऑपरेटर व बीएड शिक्षक भी शामिल होंगे. इससे पूर्व विश्वविद्यालय द्वारा सफाई कर्मियों का कार्य आउटसोर्स किया जा चुका है. यह कार्य रांची की एक एजेंसी के सौंपा गया है. वहीं सिक्यूरिटी गार्ड के लिए भी विश्वविद्यालय द्वारा टेंडर निकाला गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement