चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड के जोड़ो गांव में बेहतर खेती के लिये गांव परिसरस्थित बटवृक्ष के नीचे ग्रामीणों ने ग्राम देवी की पूजा-अर्चना की. पुजारी प्रेम प्रधान, विपिन प्रधान, विशिष्ट प्रधान व सच्चिदानंद प्रधान ने मंत्रोच्चारण कर पूजा की. गांव के प्रत्येक परिवार के सदस्यों ने मुर्गा, खस्सी का बलिदान किया.
ग्रामीणों ने कहा कि धान रोपाई के बाद अच्छी फसल के लिये प्रत्येक वर्ष ग्राम देवी की पूजा-अर्चना की जाती है. इस दौरान गांव के लगभग सभी परिवार मुर्गा व खस्सी की बलि देते हैं. ग्रामीणों की मान्यता के अनुसार ग्राम देवी की पूजा अर्चना करने से फसल अच्छी होती है तथा गांव में सुख शांति बनी रहती है.