चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के 22 विभाग और 16 अंगीभूत कॉलेजों में गेस्ट शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. यह बहाली विवि स्तर से होगी. दो दिनों में आवेदन के लिए विज्ञापन निकाला जायेगा. जानकारी के अनुसार नेट पास गेस्ट शिक्षक का मासिक वेतन 40 हजार रुपये और पीएचडी के साथ नेट पास शिक्षक को 50 हजार रुपये मासिक वेतन दिया जायेगा. सरकार के नये निर्देश पर विवि प्रशासन ने यह निर्णय लिया है.
नेट पास शिक्षक को प्रति क्लास 600 रुपये दिये जायेंगे. वहीं पीएचडी के साथ-साथ नेट पास शिक्षक को प्रति क्लास 1000 रुपये दिया जाना है. गेस्ट शिक्षक रोजाना दो से तीन क्लास ले सकते हैं. विवि प्रशासन की ओर से विज्ञापन निकालने की तैयारी शुरू हो गयी है. 30 जुलाई आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है.