प्रयास. जिले के छात्रों व शिक्षकों को नहीं लगाना होगा रांची का चक्कर
Advertisement
कोल्हान में खुलेगी जैक की शाखा
प्रयास. जिले के छात्रों व शिक्षकों को नहीं लगाना होगा रांची का चक्कर जैक के अध्यक्ष से मिले सांसद लक्ष्मण गिलुवा. इस दौरान कोल्हान में जैक की शाखा कार्यालय खोलने समेत अन्य कई मुद्दों पर चर्चा हुई चक्रधरपुर : सिंहभूम के सांसद लक्ष्मण गिलुवा रांची में जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह से मुलाकात की. इस […]
जैक के अध्यक्ष से मिले सांसद लक्ष्मण गिलुवा. इस दौरान कोल्हान में जैक की शाखा कार्यालय खोलने समेत अन्य कई मुद्दों पर चर्चा हुई
चक्रधरपुर : सिंहभूम के सांसद लक्ष्मण गिलुवा रांची में जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह से मुलाकात की. इस दौरान कोल्हान प्रमंडल में जैक की शाखा कार्यालय खोलने की मांग की गयी. मौके पर सांसद ने कहा कि कोल्हान को छोड़ झारखंड के कई प्रमंडलों में जैक की शाखा कार्यालय खुल चुकी है. कोल्हान के बड़ाजामदा, गुवा, जैंतगढ़, नोवामुंडी, जगन्नाथपुर, बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, खरसावां, सरायकेला, मनोहरपुर, आनंदपुर, सोनुवा, गोइलकेरा समेत कई ऐसे प्रखंड हैं, जो रांची से काफी दूर है. जहां से रांची जाकर एक दिन में लौट पाना मुश्किल है.
ऐसे में शिक्षकों, अभिभावकों व विद्यार्थियों को कई परेशानियां होती हैं. इन समस्याअों के मद्देनजर जैक की शाखा कार्यालय कोल्हान में भी स्थापित होने चाहिए. इस दौरान सरस्वती शिशु विद्या मंदिरों की प्रस्वीकृति का मामला भी उठाया गया. अध्यक्ष ने सांसद को यकीन दिलाया कि जैक की अगली बैठक में कोल्हान में शाखा कार्यालय खोलने का प्रस्ताव ले लिया जायेगा. मौके पर सांसद के साथ अध्यक्ष से मिलने जाने वालों में पवन शंकर पांडेय, अक्षय प्रसाद अंबष्ट, डॉ शिव पूजन सिंह, प्रवीण चंद्र प्रधान, प्रो कणाद त्रिपाठी आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement