21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएलएन कॉलेज : पार्ट वन-टू के तीन हजार छात्रों को 20 जुलाई तक जमा करना है परीक्षा फॉर्म

क्लीयरेंस कराने उमड़े छात्र, लंबी कतारों ने बढ़ायी परेशानी चक्रधरपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के आदेशानुसार स्नातक पार्ट वन व पार्ट टू का परीक्षा फॉर्म 20 जुलाई तक भरा जाना है, लेकिन अव्यवस्था के कारण ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि निर्धारित तिथि तक परीक्षा फॉर्म भरने का काम पूरा नहीं हो सकेगा. जानकारी के […]

क्लीयरेंस कराने उमड़े छात्र, लंबी कतारों ने बढ़ायी परेशानी

चक्रधरपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के आदेशानुसार स्नातक पार्ट वन व पार्ट टू का परीक्षा फॉर्म 20 जुलाई तक भरा जाना है, लेकिन अव्यवस्था के कारण ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि निर्धारित तिथि तक परीक्षा फॉर्म भरने का काम पूरा नहीं हो सकेगा. जानकारी के मुताबिक दोनों संकायों में तीन हजार से अधिक विद्यार्थी हैं. 11 जुलाई से जब फॉर्म भरने का काम प्रारंभ हुआ, तो कॉलेज में छात्रों का हुजूम उमड़ पड़ा. लंबी-लंबी पंक्तियों में खड़े होकर विद्यार्थी क्लीरियंस कराने का काम कर रहे हैं.
परीक्षा फॉर्म भरने वालों को छात्र संघ का शुल्क, पुस्तकालय का एनओसी, लैब का एनओसी लेना पड़ रहा है. हर जगह लंबी-लंबी लाइनें लगनी पड़ रही है. इसके बाद कहीं जा कर परीक्षा फॉर्म हासिल हो रहा है. परीक्षा फॉर्म भर कर फिर विभागाध्यक्ष से स्वीकृति हासिल करनी पड़ रही है. इसके बाद प्राचार्य का हस्ताक्षर लेना पड़ रहा है. फिर काउंटर में फॉर्म जमा हो रहा है. इन सब प्रक्रियाअों से गुजरने के बाद ही विद्यार्थी फॉर्म जमा कर पा रहे हैं. एक दिन में परीक्षा फॉर्म जमा कर पाना मुश्किल है. दो तीन दिनों की भाग-दौड़ के बाद ही विद्यार्थी परीक्षा फार्म जमा कर पा रहे हैं. ऐसे हालत में तीन हजार विद्यार्थी 20 जुलाई तक कैसे परीक्षा फॉर्म जमा कर सकेंगे, यह समझ से परे है.
छात्रों की सुविधा का रखा जा रहा ख्याल : प्राचार्य
प्राचार्य प्रो नागेश्वर प्रधान ने बताया कि फॉर्म भरने को लेकर विद्यार्थियों की सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है. अलग अलग विषयों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाये गये हैं. दीवारों में काउंटर व विषय से संबंधित नोटिस में लगाये गये हैं. विद्यार्थी नोटिस बोर्ड व दीवारों में लगी सूचनाओं का अवलोकन करें और फॉर्म भरें. सभी विषयों के फॉर्म की जांच के लिए टीम गठित कर दी गयी है.
छात्र संघ ने दी तालाबंदी की चेतावनी
चक्रधरपुर. छात्र संघ के सचिव राकेश कुमार महतो ने अपील करते हुए कहा है कि छात्रहित में कोल्हान विश्वविद्यालय स्नातक पार्ट वन का नामांकन ले या फिर स्नातक पार्ट वन व टू का परीक्षा फॉर्म भरवाया जाये. बुधवार कॉलेज में छात्रों की उमड़ी भीड़ और गहमा-गहमी के बीच दो छात्राएं व एक छात्र बेहोश भी हो गयीं. इस लिए छात्रहित में नामांकन व परीक्षा फॉर्म भरने का कार्य अलग-अलग तिथि पर कराया जाये. ऐसा नहीं होने पर छात्र संघ द्वारा कॉलेज में तालाबंदी की जायेगी.
कोल्हान विवि के फरमान से छात्रों पर पड़ा अतिरिक्त खर्च का बोझ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें