चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड के पोकुवाबेड़ा गांव में मृत पड़े एक वृद्ध के शव को तीन दिनों बाद पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेजा. जानकारी के मुताबिक 50 वर्षीय जालु सामड की मौत 11 जुलाई हो गयी थी, जबकि पुलिस को इसकी सूचना बुधवार को मिली. मौत कैसे हुई इसका पता नहीं चल पाया है.
बुधवार को गांव के मुंडा व मृतक के भतीजा ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया. मृतक के भतीजा पुराम सामड ने थाने में लिखित सूचना देते हुए बताया कि चाचा जालु सामड की मौत सोमवार को हुई है. परिवार में अन्य कोई सदस्य नहीं है. इधर, पुलिस ने बताया कि जालु की मौत की सूचना दो दिन बाद दी गयी. भतीजा के अनुसार को शव को गर्म पानी से नहलाया गया था, जिससे उसके शरीर से चमड़ा अलग हो गया था. कहीं कहीं शरीर में चोट के निशान भी मिले हैं. पुलिस मामले को संदेहास्पद मानते घटना की जांच में जुट गयी है.