प्रावधानों की स्टडी करेगा परीक्षा बोर्ड
चाईबासा : इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों की मांगों पर बुधवार को हुई कोल्हान विश्वविद्यालय की परीक्षा बोर्ड की बैठक में कोई निर्णय नहीं हो सका. कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ गंगा प्रसाद सिंह ने बताया कि इंजीनियरिंग छात्रों ने जो मांग कर रहे हैं उन पर अभी और स्टडी करने की जरूरत है.
आयुक्त ने इन मुद्दों को लेकर एक और बैठक करने की बात कही है. बैठक की तिथि अभी तय नहीं हुई है. इस बीच मांगों पर और विश्वविद्यालय के प्रावधानों का स्टडी किया जायेगा. इसके बाद ही किसी निर्णय पर पहुंचा जा सकता है.
बैठक में आयुक्त सह प्रभारी कुलपति आलोक गोयल, विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ डीएन महतो, ज्ञानचंद्र जैन कॉमर्स कॉलेज के प्राचार्य डीपी जाट, आरएन पाठक, एसके सिन्हा एवं एके उपाध्याय उपस्थित थे.