शिकारीपाड़ा : शिकारीपाड़ा में सड़क हादसे में एक साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना बुधवार देर शाम को दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क पर चिरुडीह गांव के पास हुई. जिसमें एक बाइक की चपेट में आकर साइकिल सवार घायल हो गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक घायल की पहचान पकदहा गांव के सुमीर बेसरा (25) के रूप में हुई है.
हादसे के बाद बुधराय हांसदा और प्रियरंजन गुप्ता की मदद से सुमीर को पुलिस ने बेहोशी की हालत में इलाज के लिए मोहुलपहाड़ी मसीही अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चिरुडीह के पास सुमीर बेसरा साइकिल पर सवार होकर जाते हुए सड़क पार कर रहा था.
तभी सरसडंगाल की ओर से आ रही तेज गति बाइक (जेएच 0404 एफ 2571) ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी. घटना की सूचना पाकर शिकारीपाड़ा थाना पुलिस पहुंची और बाइक व क्षतिग्रस्त साइकिल को जब्त कर थाना ले आयी. जबकि हादसे के बाद से बाइक सवार फरार बताया जा रहा है.