29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामसभा ने परिवार का किया बहिष्कार

प्रेम विवाह विवाद. लड़की के भाई ने दी गोली मारने की धमकी ग्रामीणों ने मुफ्फसिल थाने को दी जानकारी चाईबासा : मुफ्फसिल थाना के गंजड़ा गांव में बुधवार को ग्रामसभा हुई. जिसमें, दुम्बीसाई के सिंगराय सोय के बेटे कृष्णा सोय व मानकी सुंडी की पुत्री सुभाना सुंडी के प्रेम विवाह विवाद की सुनवाई की गयी. […]

प्रेम विवाह विवाद. लड़की के भाई ने दी गोली मारने की धमकी

ग्रामीणों ने मुफ्फसिल थाने को दी जानकारी
चाईबासा : मुफ्फसिल थाना के गंजड़ा गांव में बुधवार को ग्रामसभा हुई. जिसमें, दुम्बीसाई के सिंगराय सोय के बेटे कृष्णा सोय व मानकी सुंडी की पुत्री सुभाना सुंडी के प्रेम विवाह विवाद की सुनवाई की गयी. इस मामले में लड़की पक्ष के भाई फ्रांसिस सुंडी उर्फ मुन्ना ने थाना में मामला दर्ज कराया है. थाना को बताया है कि उसकी बहन अभी नाबालिग है. फ्रांसिस की ओर से थाने में की गयी मुकदमे पर ग्रामसभा ने अपना फैसला सुनाया. ग्रामसभा ने कहा कि लड़की नाबालिग है, यह अलग मामला है. लेकिन, लड़की का भाई फ्रांसिस उर्फ मुन्ना सुंडी गांव के छात्र डिबरू बोयपाई, मनोहर बोयपाई, मारकोन्डो कुंटिया, दुम्बी सुंडी समेत अन्य का भी नाम थाना में दे दिया है.
फ्रांसिस सुंडी गांव के लड़कों को गोली मारने की धमकी दे रहा है. गांव की लड़कियों को बर्बाद करने की बात कह रहा है. ये दोनों बातें गांव के लिए काफी शर्मनाक है. इससे गांव में काफी अशांति फैल गयी है. इस कारण फ्रांसिस सुंडी उर्फ मुन्ना सुंडी के पूरे परिवार को सामाजिक बहिष्कार की सजा सुनायी जाती है. घोषणा हुई कि फ्रांसिस सुंडी उर्फ मुन्ना सुंडी के परिवार से कोई बातचीत नहीं करेगा. लेन-देन इनके परिवार से गांव वाले नहीं करेंगे. बैठक की अध्यक्षता ग्रामीण मुंडा दुम्बी बोयपाई ने की. ग्रामसभा में तुरी सुंडी, डिबरू बोयपाई, मनोहर बोयपाई, मारकोड़ा कुंटिया,सादो सुंडी,भारकोडो बोयपाई, भगवान लोहार, कृष्णा बोयपाई, जीतेंद्र सुंडी, तुराम सुंडी, बड़कुंवर सुंडी, केरा सुंडी, मंत्री सुंडी, गोलमय सुंडी, मुकरू सुंडी, लुकना बोयपाई, बुधन लाल सुंडी, विपीन बोयपाई, सरस्वती सुंडी, चीरलू सुंडी, जोगना सोय, सोखरा लोहार, बोजो बोयपाई, सिपाही सुंडी, नंदी सुंडी, कुंती केसरी, नंदी गोप, हिंदुवती, गोरवारी दास, शांति सुंडी, बागे सुंडी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें