जर्जर आवास तोड़ कर बनेगा मल्टी कॉम्प्लेक्स
Advertisement
इंजीनियरिंग विभाग व आरपीएफ ने संयुक्त रूप से चलाया अभियान
जर्जर आवास तोड़ कर बनेगा मल्टी कॉम्प्लेक्स ओबीसी रेल कर्मचारी संघ के मंडल कमेटी की बैठक चक्रधरपुर स्टेशन में नया एफओबी के लिये मिली स्वीकृति दो माह के भीतर रेलवे अस्पताल चक्रधरपुर में अनुबंध पर चिकित्सकों की होगी बहाली चक्रधरपुर : रेलमंडल के अयोग्य रेल आवासों को तोड़ कर सुविधायुक्त नया मल्टी कांप्लेक्स आवास बनाया […]
ओबीसी रेल कर्मचारी संघ के मंडल कमेटी की बैठक
चक्रधरपुर स्टेशन में नया एफओबी के लिये मिली स्वीकृति
दो माह के भीतर रेलवे अस्पताल चक्रधरपुर में अनुबंध पर चिकित्सकों की होगी बहाली
चक्रधरपुर : रेलमंडल के अयोग्य रेल आवासों को तोड़ कर सुविधायुक्त नया मल्टी कांप्लेक्स आवास बनाया जायेगा. इसके लिए रेल आवासों का सर्वेक्षण कार्य शुरू कर दिया गया है. उक्त बातें अपर मंडल रेल प्रबंधक अनुप कुमार हेम्ब्रोम व रेलवे अधिकारियों ने चक्रधरपुर रेल मंडल सभागार में आयोजित ओबीसी रेल कर्मचारी संघ के मंडल कमेटी की बैठक में कही. श्री हेम्ब्रम ने कहा कि यात्री सुविधा के लिये नये फुट ओवर ब्रिज की स्वीकृति मिल गयी है.
शीघ्र ही चक्रधरपुर में एक अतिरिक्त एफओबी बनाया जायेगा. रेल आवासों में आपूर्ति पेयजल की बर्बादी रोकने के लिये टेबयुक्त नल एवं ओवर हेड पानी टंकी लगायी जायेगी. इस पेयजल की नियमित जांच के लिये नमूना खड़गपुर लैब भेजा जायेगा. ताकि पेयजल में युक्त रसायन का सही पता लग सके. श्री हेम्ब्रोम ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से रेलवे आवासों की चहारदीवारी निर्माण व टूटे दीवारों की मरम्मत करायी जायेगी. साथ ही विद्युत अर्थिंग भी लगाया जायेगा. संघ द्वारा रखे गये रेल कर्मियों की मांगों पर रेल अधिकारियों ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया. मौके पर सीनियर डीसीएम सत्यम प्रकाश, वरीय मंडल कार्मिक पदाधिकारी डीएन दिग्गी, सीनियर डीइएन (कोडिनेशन) अमित कंचन, सीनियर डीईई (जी) सीआर मंडल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आरके पाणि व संघ के क्षेत्रीय महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद, मंडल सचिव बिहारी सिंह, आरसी बारिक, बानेश्वर महतो, शांति कुमारी, मुद्रिका प्रसाद, सरोज कुमार, रसिक लाल मंडल, मो सिराज जमाल अंसारी, गणेश चंद्र महतो, नारायण महतो, बीएन शर्मा, पीके प्रधान, अजय कुमार शर्मा आदि मौजूद थे.
बैठक में संघ की मांगों पर लिये गये कई निर्णय
दो माह के अंदर रेलवे अस्पताल चक्रधरपुर में अनुबंध पर चिकित्सकों की बहाली करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावे फंड की कमी के कारण रेलकर्मियों की लंबित टीए, डीए व शैक्षणिक भत्ता का अविलंब भुगतान करने, शौचालयों को पुन: व्यवस्थित करने, जलनिकासी के लिये नालों व सड़कों में स्पीड ब्रेकर का निर्माण करने, ट्रैकमैन के बकाये जूता भत्ता का भुगतान करने, प्वाइंटमैन के लिये सेप्टी सू की आपूर्ति करने एवं रेलवे बोर्ड के मानक के अनुरूप चक्रधरपुर मंडल के सभी स्टेशनों में यात्री सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement