Advertisement
डायरिया से बच्चे की मौत, कई बीमार
जोमरो गांव के एक ही परिवार के तीन सदस्य डायरिया की चपेट में चक्रधरपुर : बंदगांव प्रखंड की ओटार पंचायत के जोमरो गांव के वार्ड सदस्य गंगाराम गुंदवा के आठ वर्षीय पुत्र अाकाश गुंदवा की डायरिया से मौत हो गयी, जबकि डायरिया पीड़ित बच्चे के पिता गंगाराम गुंदवा(42) व मां रायमुनी गुंदवा(40) की स्थिति गंभीर […]
जोमरो गांव के एक ही परिवार के तीन सदस्य डायरिया की चपेट में
चक्रधरपुर : बंदगांव प्रखंड की ओटार पंचायत के जोमरो गांव के वार्ड सदस्य गंगाराम गुंदवा के आठ वर्षीय पुत्र अाकाश गुंदवा की डायरिया से मौत हो गयी, जबकि डायरिया पीड़ित बच्चे के पिता गंगाराम गुंदवा(42) व मां रायमुनी गुंदवा(40) की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इनका इलाज ऑक्सफोर्ड क्लीनिक में हो रहा है. जानकारी के मुताबिक वार्ड सदस्य गंगाराम गुंदुवा(42) की धर्मपत्नी रायमुनी गुंदुवा(40) व उसके पुत्र आकाश गुंदवा (8) डायरिया से पीड़ित हैं. रविवार देर शाम को तीनों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां हालात गंभीर देखते हुए तीनों रेफर कर दिया गया. सोमवार की सुबह ऑक्सफोर्ड क्लीनिक में तीनों को भर्ती कराया गया.
जहां आकाश गुंदवा की मौत हो गयी. बच्चे की मौत होने के बाद बच्चे की बड़ी मां फूलमनी बोदरा अस्पताल पहुंच कर बच्चे की शव को गोद में रख कर बिलखने लगी. बच्चे की मौत की खबर उनके माता-पिता को नहीं है. बच्चे की मौत से गांव में मातम पसर गया. अनुमंडल अस्पताल में रोजाना डायरिया के मरीज पहुंच रहे हैं. सोमवार को इटोर गांव निवासी नंदनी हेंब्रम (50) समेत कई का इलाज चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement