चाईबासा : हूल दिवस पर आदिवासी हो समाज युवा मंच की अाेर से तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें पांच प्रखंडों के तीरंदाजों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में 14 वर्ष आयु के बालिका वर्ग में वर्षा सोनकर, जेमा बानरा, मनीष बानरा, बालक वर्ग में प्रधान बानरा, बीरेंद्र बोयपाई, हेमनाथ पुरती, 17 वर्ष आयु वर्ग में रानी बोयपायी, अरनिका पाटपिंगुवा, मुक्ति बारी, बालक वर्ग में राकेश बिरूली, विवेक बिरूली, डोमन पूर्ति विजेता रहे,
जबकि ओवरऑल चैंपियन में असुरा, टीएटीसी एवं बड़ाचिरू रहे. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जमशेदपुर के पूर्व डीडीसी सीताराम बारिक ने कहा कि देश की आजादी के लिए आदिवासी समुदाय लगातार संघर्षशील रहा. विशिष्ट अतिथि डीएसपी प्रकाश सोय ने कहा कि हार से निराश नहीं होना चाहिए. अपना लक्ष्य निर्धारित करें और सफलता प्राप्त करें. इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज मंगल हो, तेज नारायण देवगम, ललिता देवगम, सीता पाड़ेया, सरिता तमसोय, रवि लागुरी आदि उपस्थित थे.