बचाने गये पति व सास को भी ग्रामीणों ने बंधक बनाया
Advertisement
डायन के संदेह में पीटने के आरोपी ननद-जेठ गिरफ्तार
बचाने गये पति व सास को भी ग्रामीणों ने बंधक बनाया ननद व जेठ गये जेल मझगांव : मझगांव से सटे मयूरभंज जिले के उदला थानांतर्गत उर्मल गांव में डायन के संदेह में पेड़ से बांधकर महिला की पिटाई के मामले में पुलिस ने ननद माइन बेसरा व जेठ रवि बेसरा को गिरफ्तार किया है. […]
ननद व जेठ गये जेल
मझगांव : मझगांव से सटे मयूरभंज जिले के उदला थानांतर्गत उर्मल गांव में डायन के संदेह में पेड़ से बांधकर महिला की पिटाई के मामले में पुलिस ने ननद माइन बेसरा व जेठ रवि बेसरा को गिरफ्तार किया है. दोनों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया. जमानत नहीं मिलने पर दोनों को जेल भेज दिया गया.
पीड़िता ममता बेसरा मूल रूप से विशोई पंचायत के नलिताकसा गांव की रहने वाली है. उसका विवाह सात वर्ष पहले उर्मल गांव के टेंप बेसरा के पुत्र गोप बेसरा से हुई थी. उसकी ननद माइन बेसरा व सुकांति मुर्मू अपनी भाभी ममता पर डायन का संदेह करते थे. उन्होंने अपना संदेह गांव वालों के समक्ष रखा था. इसके बाद पांच जून को माइन, सुकांति व जेठ रवि के साथ ग्रामीणों ने ममता को एक पेड़ से बांध दिया. उसकी पिटाई की.
ममता को बचाने आये उसके पति गोप व सास माती पर भी हमला किया गया. उन्हें भी ग्रामीणों ने रात भर बंधक बनाये रखा. छह जून को ममता के पिता रामराय को इसकी जानकारी होने पर इसकी शिकायत उदला थाने में दर्ज करायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement