17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रह्मपुर में हाथियों ने सात घर तोड़े

क्षति . 16 हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया, खा गये अनाज घरों में रखे सामान, बर्तन, साइकिल आदि तोड़ डाले मशाल जलाकर रातभर हाथियों को भगाते रहे ग्रामीण वन विभाग से ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग जैंतगढ़ : सियालजोड़ा पंचायत के ब्रह्मपुर गांव में रविवार को रातभर 16 हाथियों के झुंड ने […]

क्षति . 16 हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया, खा गये अनाज

घरों में रखे सामान, बर्तन, साइकिल आदि तोड़ डाले
मशाल जलाकर रातभर हाथियों को भगाते रहे ग्रामीण
वन विभाग से ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग
जैंतगढ़ : सियालजोड़ा पंचायत के ब्रह्मपुर गांव में रविवार को रातभर 16 हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने सात घरों को ध्वस्त कर दिया. वहीं घरों में रखे अनाज (धान), चावल चट कर गये. जबकि बरतन (देकची आदि), कुर्सी व साइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथियों के आतंक में गांव के लोग रातभर सुरक्षित स्थान की तलाश में रहे. बच्चे व महिलाएं रातभर घर से बाहर रहे. वहीं पुरुष रातभर टीना पीटकर व मशाल जलाकर हाथियों को जंगल में खदेड़ा. ग्रामीणों ने बताया दल में एक बूढ़ा हाथी है, जो सबसे अधिक उत्पात मचा रहा है.
हाथियों का झुंड दाऊबेड़ा बीट जंगल में डेरा जमाये हुए है. बताया जाता है कि पदमपुर स्थित सत्यम बिल्डर्स के बंद पड़े क्रशर के चौकीदार केशर बहादुर बाल-बाल बच गये. ग्रामीणों ने जल्द वन विभाग से मुआवजा व सुरक्षा देने की मांग की है. समाचार लिखे जाने तक वन विभाग की टीम गांव में नहीं पहुंची थी.
इन ग्रामीणों का हुआ नुकसान
महिचन्द्र महतो – दो घर क्षतिग्रस्त, 10 क्विंटल चावल, 2 मोरेही धान, दो साइकिल, हांडी, डेगची, बरतन, 10 मुर्गा आदि
सुरेन लागुरी- एक घर क्षतिग्रस्त, 2 पुड़ा धान, तीन बोरा चावल, डेगची, बर्तन आदि
बामिया लागुरी- एक घर क्षतिग्रस्त, 5 बोरा धान, दो बोरा चावल आदि
सुरेश कुमार महतो- एक घर क्षतिग्रस्त
रविश चन्द्र महतो- चहारदीवारी और घर की खिड़की
पांडु लागुरी-एक घर क्षतिग्रस्त, चावल एक बोरा, चौकी क्षतिग्रस्त आदि
श्याम सुंदर महतो – चहारदीवारी
जामदार देवगम – शौचालय क्षतिग्रस्त
बुधराम देवगम- शौचालय क्षतिग्रस्त
ब्रजमोहन महतो- घर को क्षति,
पदमपुर सत्यम बिल्डर्स क्रेशर- एक घर क्षतिग्रस्त, केनाल बोर्ड, मोटर, चौकी, कुर्सी, पंखा, कूलर, रैक आदि
मानिकपुर नवकिशोर प्रधान- घर का दरवाजा क्षतिग्रस्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें