राजनगर : ता-चाईबासा मुख्य मार्ग के राज्य संपोषित जमा दो उच्च विद्यालय राजनगर के सामने रविवार को दिन के लगभग 3.30 बजे कार पेड़ से टकरा गयी. इसमें तिमोती दास (40) घायल हो गया. घायल को सीएचसी राजनगर में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर भेज दिया गया.
हाता से परसुडीह निवासी तिमोती दास (40) कार से चाईबासा की ओर जा रहे थे. जैसे ही राज्य संपोषित जमा दो उच्च विद्यालय के पास पहुंचे कि गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकरायी. जिससे चालक को सिर में चोट लगी है. दुर्घटना के बाद थाना के एएसआइ राजेश कुमार वर्मा ने घायल को सीएचसी राजनगर भेजवाया.