मुसाबनी : माइंस मजदूर सुरक्षा समिति एवं झामुमो नेताओं ने सोमवार सुबह राजीव चौक सुरदा में आइआरएल के ठेकेदार राणा सिंह द्वारा मजदूरों से पीएफ के नाम से काटे गये रकम की मांग को लेकर आदर्श इंडिया का हाइवा परिचालन को रोक दिया.
समिति के अध्यक्ष गौरांग माहली के अनुसार आइआरएल की ठेका कंपनी आदर्श इंडिया लिमिटेड ने लगभग 50 मजदूरों का 11 माह का पीएफ काट कर रखा. बाद में ठेका मजदूरों को आइआरएल में स्थायी कर लिया गया.
उन्होंने कहा कि 20 माह बाद भी मजदूरों से काटे गये 11 माह का पीएफ का कोई हिसाब नहीं मिल रहा है. राणा सिंह से पूछने पर टाल मटोल किया जाता है. इस संबंध में आइआरएल के जीएम और आइसीसी के जीएम को भी मांग पत्र सौंपा गया, लेकिन कोई पहल नहीं हुई.
सोमवार को बकाये पीएफ के जल्द भुगतान की मांग को लेकर माइंस मजदूर सुरक्षा समिति ने आदर्श इंडिया के हाइवा का परिचालन रोक दिया. सअनि निजामुद्दीन खान ने घटना स्थल पर पहुंच कर समिति से वार्ता की. इस मामले को लेकर 23 जनवरी को मुसाबनी थाना में वार्ता के लिए दोनों पक्षों को बुलाया गया है.
गौरांग माहली ने मजदूरों का पीएफ की रकम हड़पने वाले ठेका कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने की मांग की है. इस आंदोलन का झामुमो ने भी समर्थन दिया है. शाम तक हाइवा का परिचालन शुरू नहीं हो पाया था.
मौके पर विधायक प्रतिनिधि प्रधान सोरेन, समिति के महासचिव संजय साह, झामुमो नेता रवींद्र नाथ मार्डी, तपन कुंडू, लखी हांसदा, विक्रम बास्के, श्याम माहली, रवींद्र टुडू आदि उपस्थित थे. झाविमो आदिवासी मोरचा के जिलाध्यक्ष सोमाय टुडू ने भी ठेका कंपनी द्वारा मजदूरों से काटे गये पीएफ की जल्द वापस करने की मांग की है.