पांच करोड़ की लागत से बनेगा गेस्ट हाउस
टेंडर समेत अन्य प्रक्रिया हुई पूरी, जमीन चिह्नित होना बाकी
इसी माह शिलान्यास करने की तैयारी में है विवि प्रशासन
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन पांच करोड़ रुपये की लागत से विवि कैंपस के आसपास गेस्ट हाउस बनायेगा. हालांकि अबतक जमीन चिन्हित नहीं की गयी है. विवि प्रशासन ने इस संबंध में एक प्रस्ताव बनाकर सरकार के पास भेजा था. सरकार ने इसे स्वीकृति दे दी है. जल्द ही इसका कार्य शुरू किया जायेगा. गेस्ट हाउस बनाने की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. टेंडर की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. गेस्ट हाउस की स्वीकृति विवि की बिल्डिंग कमेटी ने भी दी है. विवि प्रशासन इसी माह शिलान्यास कर भवन निर्माण कार्य आरंभ करने की योजना बना रहा है.
बनेगी सेंट्रल लाइब्रेरी
वहीं विवि में शोध कर रहे शोधार्थियों के लिये अलग से भवन निर्माण किया जाना है, जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के पुस्तक उपलब्ध होंगे. वहीं सेंट्रल लाइब्रेरी का निर्माण जल्द शुरू होगा.
गेस्ट हाउस नहीं होने से होती है परेशानी
कोल्हान विश्वविद्यालय में गेस्ट हाउस नहीं होने से काफी परेशानी होती है. विवि में विभिन्न दिवस पर सेमिनार व कार्यक्रम आयोजन किया जाता है, जहां देशभर से बुद्धिजीवी व प्रोफेसर शिरकत करते हैं. चाईबासा में एक मात्र परिसदन होने के कारण थोड़ी परेशानी होती है. कभी-कभी परिसदन में रूम खाली नहीं होने से दिक्कत हुई है. जमशेदपुर गेस्ट हाउस तक का चक्कर लगाना पड़ता है.
गेस्ट हाउस निर्माण की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. जल्द ही इसका शिलान्यास किया जाना है. जून में कार्य आरंभ करने की योजना बनायी जा रही है. हालांकि अबतक जमीन चिन्हित नहीं की गयी है. अन्य योजनाओं की जमीन फिलहाल चिन्हित नहीं है. जल्द ही यह प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.
– डॉ रविंद्र सिंह, सीसीडीसी, कोल्हान विवि