अासनसोल में गुड्स ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त,गार्ड की मौत
Advertisement
रेल मंडल के पायलटों को अलर्ट जारी
अासनसोल में गुड्स ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त,गार्ड की मौत चक्रधरपुर : आसनसोल मंडल में रविवार को मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद चक्रधरपुर रेल मंडल के वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी विनित कुमार ने सभी लोको पायलटों को ब्लॉक टिकट वार्किंग में कॉनसेस स्पीड पर ही गाड़ियों को चलाने का आदेश जारी किया है. वहीं ब्लॉक टिकट कार्य व […]
चक्रधरपुर : आसनसोल मंडल में रविवार को मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद चक्रधरपुर रेल मंडल के वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी विनित कुमार ने सभी लोको पायलटों को ब्लॉक टिकट वार्किंग में कॉनसेस स्पीड पर ही गाड़ियों को चलाने का आदेश जारी किया है. वहीं ब्लॉक टिकट कार्य व असामान्य काम होने पर गार्ड को गाड़ी के पीछे खड़ा रहने का सुझाव दिया है. ताकि बहुत तेज चल रही गाड़ी की तुरंत कंट्रोल को सूचना मिले.
श्री कुमार ने बताया कि रविवार को आसनसोल मंडल में गुड्स ट्रेन स्टेशन से निकलकर एक किलोमीटर आगे ब्लॉक सेक्शन पर गयी थी, ग्रेडियनट की वजह से गाड़ी को पीछे होना पड़ा. कुछ दूर लुढ़कने के बाद गाड़ी खड़ी हो गयी. मालगाड़ी को रिलिफ इंजन की जरूरत थी. ऐसे मामले में पीछे से रिलिफ ट्रेन को उसी लाइन पर भेजा जाता है, जिस लाइन पर पहले से गाड़ी है. इस दौरान इंजन को कॉनसेस स्पीड पर जाने के लिये मेमो दिया जाता है. नियमानुसार उसे कॉनसेस स्पीड पर ही जाना था.
परंतु चालकों को कहा गया कि पीछे राजधानी है. जिससे पायलट ने तेज रफ्तार में ट्रेन चला दी. इसके बाद इंजन का स्पीड कंट्रोल नहीं हो सका. तेज गति से आ रही इंजन ने ब्रेकवेन को टक्कर मार दिया. इससे घटना स्थल पर ही मालगाड़ी के गार्ड की मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement