निरीक्षण. चीफ इंजीनियर ने कहा नकटी डैम का होगा सौंदर्यीकरण
Advertisement
डैम से किसानों को सालों भर मिलेगा पानी
निरीक्षण. चीफ इंजीनियर ने कहा नकटी डैम का होगा सौंदर्यीकरण कराइकेला थाना अंतर्गत नकटी डैम का शनिवार को निरीक्षण झारखंड सरकार के चीफ इंजीनियर गणेश राम ने किया. इस दौरान डैम के मुख्य गेट, जलस्तर, चहारदीवारी एवं सड़क आदि का जायजा लिया गया. बंदगांव : नकटी डैम से किसानों को सालों भर पानी मिलेगा. उक्त […]
कराइकेला थाना अंतर्गत नकटी डैम का शनिवार को निरीक्षण झारखंड सरकार के चीफ इंजीनियर गणेश राम ने किया. इस दौरान डैम के मुख्य गेट, जलस्तर, चहारदीवारी एवं सड़क आदि का जायजा लिया गया.
बंदगांव : नकटी डैम से किसानों को सालों भर पानी मिलेगा. उक्त बातें शनिवार को नकटी डैम के निरीक्षण पर पहुंचे राज्य के चीफ इंजीनियर गणेश राम ने कही. उन्हाेंने कहा कि इस वर्ष अच्छी बारिश के संभावना है. इससे डैम पानी से लबालब भरने की उम्मीद है. इसका सीधा लाभ किसानों को मिलेगा. उन्होंने बताया कि डैम के मुख्य गेट की मरम्मत पिछले वर्ष हो चुकी है. अब डैम बेहतर स्थिति में है. अब डैम का सौंदर्यीकरण किया जाना है.
इसमें मुखिया, विधायक एवं संसद सभी आगे आयें और सहयोग करें. उन्होंने कहा जो भी थोड़ा-बहुत काम बाकी है, उसे भी जल्द पूूरा कर लिया जायेगा. निरीक्षण के दौरान जलपथ प्रमंडल चक्रधरपुर के एसडीओ सुनील कुमार टुडू से डैम से संबंधित जानकारी ली और डैम में चल रहे कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही. मौके पर उन्होंने ग्रामीणों से डैम से पानी निकलने तथा केनाल से पानी जाने के बारे में जानकारी ली. इस पर ग्रामीणों ने बताया कि लोगों को डैम से काफी फायदा मिल रहा है. डैम में काफी संख्या में मछली भी छोड़ी गयी, जिससे लोगों को रोजगार उपलब्ध हो रहा है.
ग्रामीणों ने की मुआवजा व सौंदर्यीकरण की मांग
नकटी के उपमुखिया मिथुन गागराई तथा लालू महतो के नेतृत्व में ग्रामीणों ने चीफ इंजीनियर से केनाल की जमीन का मुआवजा तथा नकटी डैम के सौंदर्यीकरण की मांग की. इस पर चीफ इंजीनियर ने नकटी डैम के विकास के लिए हर संभव सहयोग देने का अाश्वासन दिया. इस अवसर पर त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन के आंसू दोदराजका, गोविंद दोदराजका, नीलकंठ महतो, सुभाष महतो आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement