चक्रधरपुर : शनिवार को आजसू पार्टी की ओर से इंटर ऑफ आर्ट्स के स्टेट टॉपरों को सम्मानित किया गया. पार्टी के जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ शंकर महतो व आजसू नेता रामलाल मुंडा ने जैक बोर्ड के इंटर कला संकाय में स्टेट टॉपर बनी तमन्ना महतो व तृतीय स्टेट टॉपर बनी शीला तिग्गा दोनों के घर जाकर पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया.
मौके पर श्री महतो ने कहा कि इन दाेनों छात्राअों ने चक्रधरपुर का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर तृतीय टॉपर शिला तिग्गा की आगे की पढ़ाई में मदद के लिए पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो से वार्ता की जायेगी. इस मौके पर दिनेश महतो, मानीक मुंडा, राकेश मुंडा, अनील मुंडा समेत परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे.