आंधी-पानी ने चक्रधरपुर व मनोहरपुर में बरपाया कहर, सैकड़ों पेड़ गिरे, बिजली गुल
Advertisement
दीवार व खपरैल गिरने से तीन घायल
आंधी-पानी ने चक्रधरपुर व मनोहरपुर में बरपाया कहर, सैकड़ों पेड़ गिरे, बिजली गुल चक्रधरपुर : तेज आंधी-बारिश से चक्रधरपुर में भारी तबाही मचायी. शहरी क्षेत्र के वार्ड 6 स्थित खपरैल का मकान गिर जाने से मुनीया परवीन दब कर घायल हो गयी. परवीन को परिजनों ने अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया है. मुनीया परविन तेज […]
चक्रधरपुर : तेज आंधी-बारिश से चक्रधरपुर में भारी तबाही मचायी. शहरी क्षेत्र के वार्ड 6 स्थित खपरैल का मकान गिर जाने से मुनीया परवीन दब कर घायल हो गयी. परवीन को परिजनों ने अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया है. मुनीया परविन तेज आंधी बारिश के समय मुनीया घर में बैठ कर खाना खा रही थी.जबकि वार्ड 6 में स्थित बाबा होटल के समीप दीवार गिरने से मो नईम व विक्षिप्त महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी.
टोकलो रोड में गिरा पेड़, आवागमन बाधित :बारिश व आंधी से टोकलो रोड मुख्य सड़क के बीचों एक पेड़ गिर गया. जिससे घंटो आवागमन बाधित रहा. कोलचोकड़ा गांव में तिलक मनी के घर के उपर जामुन का बड़ा पेड़ गिरने से हजारों रूपये की क्षति हुई है. कुरूलिया गांव में सोलर लाइट धराशाही हो गया. टोकलो रोड में पेड़ गिरने से बस, ट्रक समेत उस मार्ग पर चलने वाली सभी चारपहिया वाहन को मार्ग बदलना पड़ा. ग्रामीणों की सहयोग से बाद में पेड़ को हटाया गया.
छप्पर गिरने से घायल महिला व दीवार ढहने से घायल मो नइम व विक्षिप्त महिला.
तेज बारिश से जलमग्न चक्रधरपुर.
प्लेटफॉर्म जलमग्न, बिजली गुल होने से स्टेशन परिसर में अंधेरा
आंधी-पानी से रेलवे कॉलोनियों में दर्जनों पेड़ जड़ समेत उखड़ गये. जिससे रनिंग रूम, इंगलिश मिडियम स्कूल, इस्ट कॉलोनी सड़क मार्ग में आवागमन ठप हो गया. बिजली खंभों को भी नुकसान पहुंचा. वृक्ष की टहनी टूट कर बिजली तार में फंस गया है. जिससे रेल कॉलोनी में विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी है. चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के कार्यालय व कैटिंन के सामने जल जमाव हो गया.
आंधी-पानी में कई घरों के छप्पर उड़े, दुकान गिरे: बारिश में दर्जनों घरों के छप्पर उड़ गये. कई वृक्ष गिर गये. सबसे अधिक नुकसान रमजान पर लगाये गये दुकान के मालिकों को हुई. कमाल गद्दी, जमाल गद्दी, सलाम गद्दी समेत अन्य कई लोगों ने रोजेदारों के लिए फल, शीरींमाल, केक, खजूर, लच्छा, सेवईं आदि की दुकान लगायी थी. बांस के सहारे टेंट लगा कर लोगों ने दुकान लगायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement