चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के सिंदुरगौरी गांव के छह मजदूरों को केरल में बंधक बना लिया गया है. इस संबंध में चाकुलिया थाने में मामला दर्ज कराया गया है.
Advertisement
चाकुलिया के छह मजदूरों को केरल में बंधक बनाया
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के सिंदुरगौरी गांव के छह मजदूरों को केरल में बंधक बना लिया गया है. इस संबंध में चाकुलिया थाने में मामला दर्ज कराया गया है. संवेदक के चंगुल से किसी प्रकार भागकर गांव पहुंचे चार मजदूरों ने लोगों को बंधक बनाये जाने की बात बतायी. घर पहुंचे मजदूर तपन गिरी, तुलसी […]
संवेदक के चंगुल से किसी प्रकार भागकर गांव पहुंचे चार मजदूरों ने लोगों को बंधक बनाये जाने की बात बतायी. घर पहुंचे मजदूर तपन गिरी, तुलसी सबर, बांठु कुमार और एक अन्य ने बताया कि सभी ने पांच माह केरल में मजदूरी की. उन्हें मजदूरी नहीं मिली. वे किसी तरह वहां से भागकर अपने घर पहुंचे हैं.
चाकुलिया के छह मजदूरों…
अन्य छह मजदूर बंधक बने हुए हैं. मजदूरों ने बताया कि वहां उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था.
मजदूरों ने बताया कि बीते दिनों गालूडीह के एक दलाल रंजीत लाल 10 मजदूरों को काम दिलाने की बात कह कर केरल ले गया था. ठेकेदार मजदूरों को उनके परिजनों से बात नहीं करने देता है. उन्हें मजदूरी भी नहीं दी जाती है. छह लोग अब भी वहां बंधक बने हुए हैं. बंधक बने मजदूरों के परिजनों ने इसकी सूचना झाविमो नेता समीर महंती को दी. झाविमो कार्यकर्ताओं के साथ परिजन थाने पहुंचे. बंधक बने मजदूरों के परिजन बड़ो सबर, चंपा सबर, गीता सबर, संध्या सबर ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
पांच माह से कर रहे हैं सड़क
निर्माण, नहीं दी जा रही मजदूरी
मजदूरों को उनके परिजनों से बात नहीं करने देता संवेदक
चार मजदूर किसी तरह भागकर वापस लौटे अपने गांव
ये बने बंधक : सिंदुरगौरी गांव के धनपति सबर, अमित सबर, खोकन सबर, परमेश्वर सबर, सोनू सबर और झुनू सबर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement