18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेड एग्जामिनर तैयार करेंगे उत्तरपुस्तिका

कोल्हान विश्वविद्यालय : स्नातक पार्ट थ्री की कॉपियों का मूल्यांकन कल से चाईबासा : ल्हान विश्वविद्यालय में अब परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन से सभी विषयों की एक-एक उत्तरपुस्तिका तैयार होगी. इसे मुख्य परीक्षक (हेड एग्जामिनर) तैयार करेंगे. सभी परीक्षकों के पास उत्तरपुस्तिका की प्रति होगी, उसके अनुसार वे परीक्षार्थियों की कॉपियों का मूल्यांकन व […]

कोल्हान विश्वविद्यालय : स्नातक पार्ट थ्री की कॉपियों का मूल्यांकन कल से

चाईबासा : ल्हान विश्वविद्यालय में अब परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन से सभी विषयों की एक-एक उत्तरपुस्तिका तैयार होगी. इसे मुख्य परीक्षक (हेड एग्जामिनर) तैयार करेंगे. सभी परीक्षकों के पास उत्तरपुस्तिका की प्रति होगी, उसके अनुसार वे परीक्षार्थियों की कॉपियों का मूल्यांकन व स्टेप मार्किंग करेंगे. विश्वविद्यालय में चल रही स्नातक पार्ट थ्री परीक्षा के मूल्यांकन में पहली बार यह प्रयोग होगा. स्नातक पार्ट थ्री परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन 4 जून से आरंभ हो रहा है.
कॉलेजों में भेजा जा रहा पत्र. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ पीके पाणि ने बताया कि मूल्यांकन कार्य को लेकर परीक्षकों को पत्र भेजा जा रहा है. सभी पत्र कॉलेजों में भेजे जा रहे हैं. पहले दिन दोपहर 1:00 बजे योगदान (रिपोर्टिंग) के बाद कार्यशाला कार्यशाला में शामिल होना सभी परीक्षकों के लिए अनिवार्य है. वहीं दूसरे दिन 5 जून, रविवार से सुबह 10:00 से शाम 4:00 बजे तक मूल्यांकन कार्य चलेगा. 8 जून तक परीक्षा चलेगी. इसके बाद 10 दिनों के अंदर मूल्यांकन कार्य पूरे करने का लक्ष्य है.
पहले दिन परीक्षक करेंगे योगदान, होगी कार्यशाला
इसके लिए बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है, जहां इस दिन दोपहर 1:00 बजे से परीक्षक योगदान करेंगे. इसके बाद दोपहर 3:00 बजे से एक कार्यशाला होगी, जिसमें कुलपति डॉ आरपीपी सिंह परीक्षकों को मूल्यांकन संबंधी आवश्यक टिप्स देंगे. इसका उद्देश्य मूल्यांकन को लेकर मिलने वाली शिकायतों को दूर करना है. ताकि परीक्षार्थियों को बाजिब अंक मिले और परिणाम प्रकाशित होने के बाद उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े.
कई विषयों में दो मुख्य परीक्षक
मूल्यांकन कार्य को लेकर विषयवार मुख्य परीक्षक, सह परीक्षक व इंडिपेंडेंट परीक्षक नियुक्त किये गये हैं. वैसे विषय जिनमें परीक्षार्थियों की संख्या अधिक है, उन विषयों में दो-दो मुख्य परीक्षक बनाये गये हैं, जबकि अन्य सह परीक्षक होंगे. वैसे विषय में जिनमें परीक्षार्थियों की संख्या काफी कम है, उनमें इंडिपेंडेंट परीक्षक नियुक्त किये गये हैं.
स्नातक पार्ट थ्री परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन 4 जून से आरंभ हो रहा है. पहले दिन रिपोर्टिंग के बाद कार्यशाला होगी, जिसमें कुलपति डॉ आरपीपी सिंह मूल्यांकन संबंधी टिप्स देंगे. अत: कार्यशाला में सभी परीक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य है.
डॉ पीके पाणि, परीक्षा नियंत्रक, कोल्हान विश्वविद्यालय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें