चाईबासा. ईचा खरकई बांध के विरोध में प्रभावितों ने निर्माण क्षेत्र में निकाली रैली
Advertisement
बांध का नहर निर्माण कार्य रोका
चाईबासा. ईचा खरकई बांध के विरोध में प्रभावितों ने निर्माण क्षेत्र में निकाली रैली चाईबासा : ईचा खरकई बांध के निर्माण कार्य का विरोध करते हुए मंगलवार को प्रभावित गांवों के सैकड़ों लोगों ने पारंपरिक हथियार के साथ बांध निर्माण स्थल पर रैली निकाली. इस दौरान लोगों ने बांध के खिलाफ नारेबाजी की. कहा कि […]
चाईबासा : ईचा खरकई बांध के निर्माण कार्य का विरोध करते हुए मंगलवार को प्रभावित गांवों के सैकड़ों लोगों ने पारंपरिक हथियार के साथ बांध निर्माण स्थल पर रैली निकाली. इस दौरान लोगों ने बांध के खिलाफ नारेबाजी की. कहा कि किसी भी हाल में बांध का निर्माण नहीं करने देंगे.
अनुसूचित क्षेत्र में बन रहे बांध को लेकर ग्राम सभा में इसी पारित नहीं कराया गया है. बादुड़ी पंचायत क्षेत्र में निकाली गयी रैली के दौरान यहां चल रहे बांध के नहर निर्माण कार्य को लोगों ने रोक दिया. प्रदर्शनकारियों ने बांध का कार्य कर रहे मजदूरों को भगाने के साथ काम पर लगे वाहनों भी वहां से हटा दिया. दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे बांध प्रभावित गांव के लोग पहुले क्षेत्र में एकजुट हुए. जिसके बाद उन्होंने रैली निकाली.
बांध विरोध संघ की ओर से बांध निर्माण का विरोध करते हुए तीन दिनों तक बांध क्षेत्र का निरीक्षण करने की बात कही गयी थी. इस दौरान बांध क्षेत्र में चल रहे सभी कार्यों को रोकने की चेतावनी दी थी. इसी तहत सोमवार व मंगलवार को बांध क्षेत्रों का दौरा कर विभिन्न जगहों पर चल रहे कार्यों का रुकवाया गया. बुधवार को भी बांध प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे. मौके पर रविंद्र अल्डा, दशकन कुदादा, अमन पूर्ति, तुराम पूर्ति आदि उपस्थित थे.
काम नहीं रुका तो भूख हड़ताल:बांध विरोध संघ
बांध विरोध संघ ने कहा कि अभी तो सरकार के झूठ की पोल खोली जा रही है. अगर इसके बावजूद सरकार नहीं चेती तो प्रभावित गांव के लोग आंदोलन और तेज करेंगे. इसके तहत डीसी कायार्लय के समक्ष भूख हड़ताल पर प्रभावित गांव के लोग बैठेंगे. यह भूख हड़ताल बेमियादी होगी. गांव के लोग जान दे देंगे पर बांध के लिये जमीन नहीं देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement