चाईबासा : टोटों थाना क्षेत्र के पुरनापानी गांव व इसके पास स्थित पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ शनिवार को पुलिस व सीआरपीएफ ने आठ घंटे तक छापामारी अभियान चलाया. हालांकि इस दौरान पुलिस को किसी तरह की कोई सफलता नहीं मिली. नक्सलियों के गतिविधियों पर नजर रखने वाली पुलिस की खुफिया विभाग को टोंटो प्रखंड के पुरनापानी गांव में नक्सलियों के आकर ठहरने सूचना मिली थी.
इसी सूचना के आधार पर एएसपी अभियान मनीष के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. शनिवार की रात 11 बजे यह टीम अपने अभियान शुरुआत की थी. पुलिस के जवान पुरनापानी गांव तक पैदल पहुंची थी. सर्च अभियान चलाने से पूर्व गांव को पुलिस ने चारों ओर से घेर लिया था.
जिसके बाद घरों की तलाशी ली गयी. गांव में बाहर से आये लोगों से पूछताछ की गयी. संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की गयी. पुलिस ने गांव के पास स्थित पहाड़ व इसके आसपास के इलाके में सर्च अभियान चलाया गया. पुलिस सुबह आठ बजे वापस लौटी थी. अभियान में सीआरपीएफ 174 के सहायक कमांडेंट जीके झा, जगन्नाथपुर एसडीपीओ मनोज झख़, टोंटो थाना प्रभारी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी व अन्य लोग शामिल थे.