चक्रधरपुर : रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों ने शनिवार को दक्षिण बिहार एक्सप्रेस ट्रेन में छापामारी की. इस दौरान ट्रेन के विकलांग बोगी में बगैर बुकिंग के ले जाये जा रहे 60 पेटी लीची को जब्त किया गया. वाणिज्य कर्मियों ने 5962 रुपये जुर्माना वसूला. चक्रधरपुर के मुख्य कार्मिक निरीक्षक पीके मंडल ने कहा कि दक्षिण बिहार एक्सप्रेस के विकलांग कोच में बगैर बुकिंग किये लीची पेटी बिहार से लाया जा रहा था.
इस्पात में फूल का कारोबार करने वाले लोगों को भी पकड़ा गया. बिना बुकिंग के फूल ले जाने वालों से करीब 600 रुपये जुर्माना वसूला गया.