बंदगांव. कड़ी सुरक्षा में घटना स्थल पर पहुंचे एसपी
Advertisement
नक्सलियों ने सालेन पुरती को मारी थी सात गोलियां
बंदगांव. कड़ी सुरक्षा में घटना स्थल पर पहुंचे एसपी बंदगांव : बंदगांव का नक्सल प्रभावित क्षेत्र कुंदरूबुटु बाजार मार्ग में बुधवार की शाम पांच बजे सालेन पुरती (40) की हत्या नक्सलियों ने गोली मार कर दी थी. घटना की जानकारी मृतक की पत्नी टेबो थाना को दी. जिसके बाद एसपी डॉ एस माइकेल राज और […]
बंदगांव : बंदगांव का नक्सल प्रभावित क्षेत्र कुंदरूबुटु बाजार मार्ग में बुधवार की शाम पांच बजे सालेन पुरती (40) की हत्या नक्सलियों ने गोली मार कर दी थी. घटना की जानकारी मृतक की पत्नी टेबो थाना को दी. जिसके बाद एसपी डॉ एस माइकेल राज और अभियान एसपी मनीष रमन अपने दल बल के साथ गुरुवार को घटना स्थल पहुंचे.
एसपी के पहुंचने के पहले ही बंदगांव थाना प्रभारी सतवीर सिंह, टेबो थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार मुंडा तथा कराईकेला थाना प्रभारी विग्गा तिर्की एवं सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवानों ने घटना स्थल के चारो ओर से मोर्चा ले लिया. कड़ी सुरक्षा के बीच एसपी डॉ एस माइकेल राज ने घटनास्थल पर शव का निरीक्षण किया एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेजा. साथ ही उन्होंने मृतक के परिजन,मानकी मुंडा व ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली.
पश्चिम सिंहभूम के एसपी डॉ एस माइकेल राज ने बताया की पंचायत समिति सदस्य सालेन पुरती को पीएलएफआइ ने गोली मार कर हत्या की है. सालेन पुरती वर्ष 2010 में नक्सली गतिविधि के आरोप में जेल जा चुका था. वह माओवादी के एरिया कमांडर प्रसाद जी का सहयोगी था.
सालेन पूर्ती को नक्सलियों ने सात गोली मारी और कई राउंड हवा में फायरिंग की. चार गोली पीठ में, एक गोली दाहिने पैर की जांघ में तथा दो गोली कनपटी में मार कर उसकी हत्या की.
दो मोटरसाइकिल में आये थे नक्सली
घटना की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया की दो मोटरसाइकिल में तीन नक्सली आये थे. उन्होंने घटना को अंजाम देकर जंगल की ओर फायरिंग करते हुए फरार हो गये.
पुलिस ने दस दिन पूर्व ही सालेन को किया था आगाह : पुलिस ने दस दिन पूर्व ही सालेन को सावधानी पूर्वक रहने सलाह दी थी. साथ ही उसे पीएलएफआइ संगठन से बच कर रहने को कहा था.
11 खोखा बरामद
एसपी के नेतृत्व में क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया. सर्च अभियान मे जिला पुलिस बल तथा सीआरपीएफ के जवान एवं खुद एसपी शामिल थे. सर्च अभियान में पुलिस को 11 खोखा में जिंदा गोली भी मिली है. गोली 9 एमएम एवं बुलेट का था, जो कानपुर की फैक्ट्री में बनी थी.
सालेन को नहीं देख पाये माता- पिता
मृतक के पिता आनंदमसि पुरती एवं मां बहालेन पुरती रोते हुए घटना स्थल पहुंचे. तब तक शव को पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेजा जा चुका था. जिस पर आनंदमसि ने कहा कि मेरे आने से पहले मेरे बेटे को पोस्टमार्टम के लिए नही भेजना चाहिए था. मैं बाहर गया था, जिसके कारण समय पर नहीं आ पाया.
दो बार हमला कर चुके थे नक्सली :पत्नी
मृतक की पत्नी सलोमी पूर्ती ने कहा की पहले भी पीएलएफआइ संगठन ने उनके घर पर हमला किया था. दोनों हमले में उसके पत्नी बाल-बाल बच गयी थी. कल वह घर का सामान खरीदने बाजार गये थे उसी दौरान उनकी हत्या नक्सलियों ने कर दी. सलोमी ने कहा कि पुलिस उन्हें मुआवजा दे जिससे वह अपने बच्चे को पाल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement