30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1183 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

जेएलएन कॉलेज. स्नातक पार्ट-3 की परीक्षा आज चक्रधरपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय की अोर से आयोजित स्नातक पार्ट-3 परीक्षा 25 मई से शुरू होगी. जिसे लेकर जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मंगलवार को परीक्षा प्रवेश पत्र लेने के लिए परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी. प्रवेश पत्र वितरण के लिए दो […]

जेएलएन कॉलेज. स्नातक पार्ट-3 की परीक्षा आज

चक्रधरपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय की अोर से आयोजित स्नातक पार्ट-3 परीक्षा 25 मई से शुरू होगी. जिसे लेकर जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मंगलवार को परीक्षा प्रवेश पत्र लेने के लिए परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी. प्रवेश पत्र वितरण के लिए दो काउंटर बनाये गये थे.
स्नातक पार्ट-3 की परीक्षा में कुल 1183 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जवाहर लाल नेहरू परीक्षा केंद्र में जेएलएन कॉलेज सीकेपी व संत अगस्तीन कॉलेज मनोहरपुर के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. प्राचार्य प्रो नागेश्वर प्रधान ने बताया कि जेएलएन कॉलेज के कुल 1020 तथा संत अगस्तीन कॉलेज मनोहरपुर के 163 समेत कुल 1183 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि एडमिट कार्ड का वितरणकर दिया गया है. इसके बावजूद यदि किसी ने अब तक प्रवेश पत्र नहीं लिया है तो वे 25 मई की सुबह 8 बजे काउंटर से हासिल कर लें.
बीएड फस्ट ट्रमिनल परीक्षा जेएलएन कॉलेज में :मधुसूदन बीएड कॉलेज का फस्ट सेमिस्टर ट्रमिनल परीक्षा का केंद्र जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय को बनाया गया है. मधुसूदन महतो बीएड कॉलेज काी यह प्रथम परीक्षा है.
1015 परीक्षार्थी देंगे स्नातक पार्ट 3 परीक्षा :केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य प्रो नागेश्वर प्रधान ने बताया कि इस बार स्नातक पार्ट-3 में कुल 1015 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिसमें वाणिज्य 153, गणित 23, भौतिक 27, रसायन 11, सीए 37 , आइटी 27, उर्दू 11, ओड़िया 30, कुड़माली 24, मुंडारी 03, उरांव 03, अंग्रेजी 13, संस्कृत 02, हो 32, दर्शनशास्त्र 13, अर्थशास्त्र 117, इतिहास 193, राजनीतिक शास्त्र 147, हिंदी 112, बीए गणित 01, बीए जनरल 22, बीकॉम जनरल 14 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
पहले दिन ऑनर्स पेपर की होगी परीक्षा
स्नातक पार्ट-3 परीक्षा के पहले दिन ऑनर्स पेपर की परीक्षा होगी. जिसमें कला संकाय के इतिहास, दर्शनशास्त्र, राजनीतिक विज्ञान, हिंदी, अर्थशास्त्र, भूगोल, सोशियोलॉजी, ओड़िया, एंथ्रोपोलॉजी, गृह विज्ञान, बंगाली, अंग्रेजी, मैथिली, संस्कृत, उर्दू, हो, कुड़ुख, मुंडारी, संथाली आदि विषय के पांचवें पत्र की परीक्षा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें