जगन्नाथपुर : मकर संक्रांति के दिन ही डांगुवापोसी में एक रेल कर्मचारी नाली में गिरा मृत पाया गया. आइओडब्लयू विभाग मे कार्यरत तोडांहातु निवासी मानसिंह लागुरी का शव कार्यालय के समीप नाली मे मुंह के बल गिरा हुआ पाया गया.
मानसिंह लागुरी यहां चौकीदार के पद पर कार्यरत था. सोमवार को वह 6 बजे शाम से रात्रि डयूटी पर आया था. सुबह 6 बजे उसका शव नाली में गिरा हुआ पाया गया. रेल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. लागुरी की पत्नी सोमवारी कुई को कल्याण फंड से 2500 रुपये राहत राशि दी गयी है.
मेंस कॉंग्रेस नेता सुभाष मजुमदार ने कहा की चार साल पूर्व भी इसी नाली मे गिर कर एक महिला रेलकर्मी की मौत हो गई थी. मजुमदारा ने मृतक लागुरी के परिजन को नौकरी व उचित मुआवजा देने की मांग है.