डीसी ने किया मझगांव प्रखंड का दौरा
Advertisement
चार कर्मचारियों और दो चिकित्सकों का वेतन रोका
डीसी ने किया मझगांव प्रखंड का दौरा मझगांव : मझगांव प्रखंड का बुधवार को औचक दौरे पर पहुंचे उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीख पी ने मझगांव सीएचसी के प्रभारी डॉ बीरंगना सिंकू, डॉ नौशाद हुसैन, कर्मचारी गारदी हांसदा, बीरेंद्र तामसोय, राजेंद्र नायक व शत्रुघन गागराई का वेतन रोकने का निर्देश दिया. इसके साथ ही सभी को शोकॉज […]
मझगांव : मझगांव प्रखंड का बुधवार को औचक दौरे पर पहुंचे उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीख पी ने मझगांव सीएचसी के प्रभारी डॉ बीरंगना सिंकू, डॉ नौशाद हुसैन, कर्मचारी गारदी हांसदा, बीरेंद्र तामसोय, राजेंद्र नायक व शत्रुघन गागराई का वेतन रोकने का निर्देश दिया. इसके साथ ही सभी को शोकॉज किया. यह सभी कर्मचारी उपस्थिति पंजी में हाजरी बनाकर गायब थे. साथ ही स्वास्थ्य केंद्र के पुरुष वार्ड, महिला वार्ड, कुपोषण उपचार केंद्र, प्रसव कक्ष व ओपीडी का निरीक्षण कर साफ- सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.
सूखाड़ राहत राशि नहीं बांटने पर बीडीओ व सीओ फटकार:प्रखंड को सूखाड़ राहत राशि उपलब्ध होने के बावजूद लाभुकों के बीच अब तक इसका वितरण नहीं किये जाने पर उपायुक्त ने बीडीओ व सीओ को फटकार लगायी. उन्होंने सात दिनों के भीतर सूखाड़ राहत राशि का आवंटन करने का निर्देश दिया. वहीं प्रखंड में डोभा निर्माण की रफ्तार धीमी होने को लेकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की. मझगांव की उपमुखिया रुशदुस सलाम ने 12 दिनों से बिजली नहीं रहने से उत्पन्न हुई पेयजल की समस्या से डीसी को अवगत कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement