चाईबासा : झींकपानी थानांतर्गत ईचाकुटी के हाथीमंडा गांव निवासी सिंगा आल्डा (44) ने इमली के पेड़ पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना रविवार रात करीब 11 बजे की है. घटना मृतक के घर के पास की है. परिजनों ने बताया कि मृतक सिंगा आल्डा विक्षिप्त था. घर में मृतक का किसी से कोई तनाव या विवाद नहीं था.
घर में उसकी पत्नी एवं पांच बच्चे हैं. रविवार रातभर सिंगा के घर नहीं आने पर सोमवार की सुबह घरवालों ने मृतक की खोजबीन की, तो घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर स्थित इमली के पेड़ से सिंगा का शव झूलता हुआ पाया गया. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.