मिट्टी जांच केंद्र में किसान मित्रों की बैठक, दिये गये कई टिप्स
Advertisement
मिट्टी जांच कर करें खेती, होगा फायदा
मिट्टी जांच केंद्र में किसान मित्रों की बैठक, दिये गये कई टिप्स चक्रधरपुर : जिस प्रकार मनुष्य एवं जानवरों को संतुलित आहार की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार फसलों के लिए भी संतुलित आहार व पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है. अत्यधिक एवं असंतुलित उर्वरक तथा कृषि रसायनों के प्रयोग से खेत की मिट्टी मृत […]
चक्रधरपुर : जिस प्रकार मनुष्य एवं जानवरों को संतुलित आहार की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार फसलों के लिए भी संतुलित आहार व पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है. अत्यधिक एवं असंतुलित उर्वरक तथा कृषि रसायनों के प्रयोग से खेत की मिट्टी मृत हो रही है, दिनों दिन उत्पादन क्षमता घट रही है.
उक्त बातें अनुमंडल कृषि पदाधिकारी जुलेन एमाड एक्का ने कही. उन्होंने सोमवार को प्रखंड कार्यालय समीप स्थित मिट्टी जांच केंद्र में किसान मित्रों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बेहतर कृषि उत्पादन के लिए किसानों को मिट्टी जांच के लिए जागरूक करें. उन्होंने कहा कि प्रखंड में 540 किसानों के खेत की मिट्टी जांच कराने का लक्ष्य है, लेकिन 200 किसान ही मिट्टी जांच कर कृषि करते हैं.
श्री एक्का ने कहा कि बेहतर कृषि के लिए मिट्टी जांच जरूरी है. इस मौके पर बीपीएम इमलेन कुजूर समेत काफी संख्या में प्रखंड के किसान मित्र मौजूद थे.
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
फसलों में रासायनिक खादों के प्रयोग की सही मात्रा निर्धारित करने
बाग व पेड़ लगाने के लिए भूमि की अनुकूलता तय करने
खेत की मिट्टी किस-किस फसल के लिए उपयुक्त है
मिट्टी की अम्लीयता, क्षारता (पीएच) का स्तर जानने
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement