चक्रधरपुर : जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय में इंटर संकाय के विद्यार्थियों से परीक्षा फार्म वितरण के नाम पर हजारों रुपये की धांधली हो रही है. बताया जा रहा है कि विगत तीन सालों से इंटर संकाय में विद्यार्थियों से परीक्षा फार्म देने के बाद रसीद नहीं दिया गया.
वहीं परीक्षा फार्म शुल्क संबंधित रुपयों का ब्योरा इंटर संकाय के पास नहीं है और न ही प्राचार्य को जानकारी है.
मालूम रहे कि विगत तीन सालों में हजारों विद्यार्थी इंटर परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं. एक ओर जहां इंटर काउंसिल द्वारा फार्म मुफ्त दिया जाता है, वहीं महाविद्यालय के इंटर संकाय में मेंटेनेंस के नाम पर बगैर रसीद के विद्यार्थियों से प्रति फार्म 20 -20 रुपये लिये जाते हैं, लेकिन यह राशि किस कोष में जाता है, इसकी जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य को भी नहीं है.
अब मामला यह है कि तीन सालों से फार्म के नाम से वसूले गये राशि कितना है और कहां खर्च किये गये एवं कितने शेष राशि है. इसका लेखा-जोखा प्रबंधन के पास भी उपलब्ध नहीं है. इससे महाविद्यालय प्रबंधन भी आश्चर्यचकित है. वहीं विद्यार्थियों के नामांकन संख्या के मुताबिक तीन सालों में करीब तीन हजार विद्यार्थियों ने करीब 55 हजार रुपये फार्म शुल्क बगैर रसीद के जमा दिये हैं.
तीन वर्ष के विद्यार्थियों का आंकड़ा
सत्र 2011-13 में कला में 600, विज्ञान में 72, वाणिज्य में 115, सत्र 2012-14 में कला में 697, विज्ञान में 79, वाणिज्य में 205, सत्र 2013-15 में कला में 750, विज्ञान में 67, वाणिज्य में 167 विद्यार्थियों ने नामांकन कराया है. इतने विद्यार्थी को बगैर रसीद के फार्म शुल्क लिये गये.