चक्रधरपुर : उर्दू टाउन उच्च विद्यालय चक्रधरपुर के नये प्रधानाध्यापक हसनैन आलम को बनाया गया है. नासिर हाशमी के स्थान पर उन्हें यह पदभार सौंपा गया है. जानकारी के मुताबिक नासिर हाशमी स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक थे. उन्हें नियमित प्रधानाध्यापक बनाये जाने के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से प्रस्ताव जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में भेजा गया था. जहां से प्रस्ताव को वापस भेज दिया गया.
टिप्पणी में लिखा गया कि नासिर हाशमी स्नातकोत्तर नहीं है, इसलिए उन्हें प्रधानाध्यापक नहीं बनाया जा सकता है. इसके बाद विद्यालय प्रबंधन समिति की एक बैठक में नासिर हाशमी के स्थान पर हसनैन आलम को प्रभारी प्रधानाध्यापक की जिम्मेदारी सौंपी गयी. हसनैन ने प्रभार ले लिया है.