चक्रधरपुर : झारखंड बंद के दौरान टाटा मैजिक सवारी गाड़ी के चालक पोटका निवासी मो आसिफ खान की दुर्घटना में हुई मौत के बाद इंश्योरेंस व वाहन छुड़ाने के लिए परिजन नाटक कर रहे हैं. उक्त बातें रविवार को थाना परिसर में आयोजित संवावददाता सम्मेलन में प्रशिक्षु आइपीएस पीयूष पांडेय ने कही. उन्होंने कहा कि बंद के दौरान रेलवे स्टेशन से वाहन चालक मो आसिफ को चाईबासा जाने वाले कुछ यात्री मिले.
यात्री चाईबासा के लिए प्रत्येक व्यक्ति 150- 150 रुपये किराये देने के लिए तैयार हो गये. पैसे की लालच में मो आसिफ टाटा मैजिक सवारी गाड़ी जेएच-05 एयू 9516 में यात्रियों को बैठा कर तेज रफ्तार से चाईबासा की ओर जा रहा था. इस दौरान उलीडीह गांव के समीप चालक गुटखा खाने लगा. जिससे उसके हाथ से स्टेयरिंग छुट गयी और वाहन अनियंत्रित होकर एक पेड़ के समीप पलट गयी. जिससे चालक मो आसिफ खान की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
श्री पांडेय ने कहा कि बंद के दौरान तीन पेट्रोलिंग पार्टी को गश्ती करने के लिए जिम्मा दिया गया था. बंद को लेकर पुलिस इतनी सख्ती दिखायी कि बंद समर्थक सड़क पर नजर तक नहीं आये, तो वाहन में बंद समर्थक कैसे पत्थरबाजी कर सकते हैं. बंद समर्थकों से इस प्रकार की घटना नहीं हुई है. इस क्रम में चक्रधरपुर थाना के एसआइ बीपी सिंह ने कहा कि दुर्घटनास्थल में चालक के ऊपर वाहन दबा हुआ था. चालक के हाथों में गुटखा का पाउच था. चालक को बचाने के लिए स्थानीय लोगों की सहयोग से वाहन को सीधा किया गया.