मनोहरपुर सीएचसी पर 38 लाख होंगे खर्च , 24 घंटे डॉक्टर, एएनएम, सभी आवश्यक दवाएं, एंबुलेंस, प्रारंभिक जांच व डिलिवरी की मिलेगी सुविधाएं
Advertisement
मनोहरपुर सीएचसी व सोनुवा पीएचसी बनेंगे मॉडल हेल्थ सेंटर
मनोहरपुर सीएचसी पर 38 लाख होंगे खर्च , 24 घंटे डॉक्टर, एएनएम, सभी आवश्यक दवाएं, एंबुलेंस, प्रारंभिक जांच व डिलिवरी की मिलेगी सुविधाएं चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले के चार स्वास्थ्य केंद्रों को अत्याधुनिक सुविधाअों से लैस कर मॉडल स्वास्थ्य केंद्रों में तब्दील किया जायेगा. इनमें एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा […]
चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले के चार स्वास्थ्य केंद्रों को अत्याधुनिक सुविधाअों से लैस कर मॉडल स्वास्थ्य केंद्रों में तब्दील किया जायेगा. इनमें एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा दो उपस्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं. इन स्वास्थ्य केंद्रों को मॉडल स्वास्थ्य केंद्र बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 68.10 लाख रुपये खर्च करने का लक्ष्य रखा है. इन केंद्रों से क्षेत्र की एक बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा. केंद्रों में 24 घंटे आपातकालीन सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी.
चक्रधरपुर अनुमंडल में होंगे तीन मॉडल स्वास्थ्य केंद्र: चक्रधरपुर अनुमंडल स्वास्थ्य सेवाअों के मामले में पिछड़ा माना जाता है. इस कारण इस क्षेत्र पर विशेष ध्यान देते हुए चार में से तीन मॉडल स्वास्थ्य केंद्र इस अनुमंडल को दिये गये हैं.
इसके तहत अनुमंडल के मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सोनुवा का खाड़ियामाटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा नटकी को मॉडल स्वास्थ्य केंद्र बनाया जायेगा. खुंटपानी प्रखंड के शारदा उपस्वास्थ्य केंद्र को मॉडल स्वास्थ्य केंद्र बनाने की सूची में शामिल किया गया है. मनोहरपुर सीएचसी पर 38 लाख, खड़ियामाटी पीएचसी पर 19 लाख तथा नकटी व शारदा सब सेंटर पर चार-चार लाख रुपये खर्च किये जायेंगे.
दो लाख की आबादी को होगा फायदा:मॉडल स्वास्थ्य केंद्र होने पर अनुमंडल के करीब दो लाख की आबादी को फायदा मिलेगा. अब यहां के लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल समेत शहरों की अोर रूख नहीं करना पड़ेगा. पहले ग्रामीणों को प्रसव, ब्लड, यूरिन, शुगर समेत अन्य जांच के लिए जिला अस्पताल जाना पड़ता था. अब मॉडल सेंटर में दो चिकित्सक, ग्रामीण चिकित्सा सहायक, फार्मासिस्ट, लैब तकनीशियन, ड्रेसर, एमपीडब्ल्यू, स्वीपर, आया, वार्ड ब्वॉय रोगियों की सेवा के लिए नियुक्त किये जायेंगे.
मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेटरनिटी विंग, लेबर रूम, एबीएनसीयू, आकस्मिक गहन चिकित्सा इकाई, संचारी-असंचारी रोग सहित सभी विभागों में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. 24 घंटे विशेषज्ञ डॉक्टर, नर्स, ऑक्सीजन, एंबुलेंस व सभी आवश्यक दवाओं के साथ एक्स-रे समेत आवश्यक जांच की सुविधाएं होंगी. प्राइमरी हेल्थ सेंटर में भी 24 घंटे डॉक्टर, एएनएम, सभी आवश्यक दवाएं, एंबुलेंस, प्रारंभिक जांच व डिलिवरी की सुविधा होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement