28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन पर ठेकेदार की हत्या

चक्रधरपुर. 500 मीटर की दूरी पर थी गश्ती टीम, दो बाइक पर सवार चारों आरोपी फरार चक्रधरपुर में स्टेशन पर जिस तरह बदमाशों ने रेलवे ठेकेदार की दिनदहाड़े भीड़भाड़ में गोली मारकर हत्या की, उससे कानून-व्यवस्था पर सवाल पैदा हो जाता है. लोगों में दहशत इस कदर थी कि घटना के बाद घायल ठेकेदार को […]

चक्रधरपुर. 500 मीटर की दूरी पर थी गश्ती टीम, दो बाइक पर सवार चारों आरोपी फरार

चक्रधरपुर में स्टेशन पर जिस तरह बदमाशों ने रेलवे ठेकेदार की दिनदहाड़े भीड़भाड़ में गोली मारकर हत्या की, उससे कानून-व्यवस्था पर सवाल पैदा हो जाता है. लोगों में दहशत इस कदर थी कि घटना के बाद घायल ठेकेदार को कोई उठाने तक नहीं पहुंचा. देखते ही देखते स्टेशन की सभी दुकानों के शटर गिर गये.
चक्रधरपुर : रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित हनुमान मंदिर के समीप सोमवार को दिनदहाड़े करीब साढ़े बारह बजे अज्ञात अपराधियों ने बेगूसराय के लावा गांव (बिहार) निवासी रेलवे ठेकेदार बलराम सिंह (40) की गोली मार कर हत्या कर दी. दो बाइकों पर सवार चार हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया. अपराधियों ने तीन गोलियां चलायीं, जिनमें दो बलराम सिंह के सिर व एक पेट के ऊपर लगी. ठेकेदार मौके पर ही गिर पड़े और बाइकसवार चारों अपराधी पंच मोड़ व डीआरएम आवास की तरफ से फरार हो गये.
सुबह दस बजे से रेलवे कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे : ठेकेदारों ने बताया कि बलराम सिंह सुबह दस बजे से चक्रधरपुर रेलवे कार्यालय में अपना काम कराने के लिये चक्कर लगा रहे थे. कई ठेकेदारों से उसकी बातचीत हुई. रेलवे कार्यालय में ठेकेदारी से संबंधित कार्य कराने बलराम अक्सर चक्रधरपुर आते थे.
रेलवे कॉन्ट्रैक्टर बलराम सिंह बेगूसराय निवासी थे, फिलहाल सीनी में किराये के मकान में रहते थे
ठेकेदारों ने ही की बलराम सिंह की पहचान
घटना के बाद बलराम सिंह की पहचान कुछ ठेकेदारों ने ही की. बलराम सिंह जय मां काली कंस्ट्रक्शन के नाम से ठेकेदारी करते थे. सीनी, आदित्यपुर व राजगांगपुर में लगभग चार करोड़ रुपये का (ट्रैक) काम चल रहा है. बलराम सिंह सीनी मसजिद के समीप एक किराये के मकान में रह रहे थे.
चक्रधरपुर में हैं बलराम सिंह के कई पेटी कॉन्ट्रैक्टर : ठेकेदार बलराम सिंह बेगूसराय के लावा गांव के रहने वाले थे. रेलवे में वह बड़े ठेकेदार थे. चक्रधरपुर के कई ठेकेदार बलराम सिंह के पेटी कॉन्ट्रैक्टर हैं.
पुलिस के सामने से फरार हो गये हत्यारे
बलराम सिंह लहूलुहान होकर जमीन पर पड़े रहे, लेकिन कोई पास नहीं आया. स्टेशन की ओर से थाना की गश्ती टीम आ रही थी. जिस वक्त गोली चली, पुलिस की गश्ती टीम मौके से महज 500 मीटर की दूरी पर थी. गोली की आवाज सुन पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आनन-फानन में बलराम सिंह को उठाकर रेलवे अस्पताल पहुंचायी. अस्पताल में करीब आधे घंटे के बाद बलराम सिंह की मौत हो गयी.
नाकाबंदी नाकाम, सीसीटीवी कैमरे भी नहीं आये काम
डीआइजी शंभू ठाकुर, एसपी एस माइकल राज, प्रशिक्षु आइपीएस पीयूष पांडेय व थाना प्रभारी रतन कुमार ने मौके की जांच की. वहां से पुलिस को एक खोखा बरामद हुआ. घटनास्थल को पुलिस ने बेरिकेडिंग से सील कर दिया. अपराह्न तीन बजे बलराम सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेजा गया. सैकड़ों लोगों के सामने यह घटना हुई, लेकिन कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है. आसपास के क्षेत्रों की नाकाबंदी की गयी. कई जगह छापेमारी भी हुई, लेकिन अपराधी हाथ नहीं आये. पुलिस ने स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाला, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.
पांच मिनट के भीतर स्टेशन की सारी दुकानें हो गयीं बंद
ठेकेदार बलराम सिंह की जिस जगह हत्या हुई, वहां सैकड़ों लोग मौजूद थे. होटल, फल, जूस व चाय आदि की दुकानें खुली हुई थीं. बलराम सिंह चाय की दुकान के समीप खड़े थे. तभी उनपर अपराधियों ने फायरिंग की. स्टेशन पर भगदड़ मच गयी. लोग इधर-उधर भागने लगे. पांच मिनट के अंदर सारी दुकानें बंद हो गयीं. भगदड़ से अपराधियों को भागने में मदद मिली.
पहली बार स्टेशन परिसर में दिनदहाड़े हुई हत्या : चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन परिसर में दिन दहाड़े गोलीचालन की यह पहली घटना है. बलराम सिंह की जिंस पैंट की पॉकिट से पुलिस को कुछ रुपये, पैन कार्ड, आइडी कार्ड व पर्स मिले. आइडी कार्ड में पुलिस को बलराम के घर का पता मिला.
अगर जरूरत पड़ी, तो स्थानीय नीति में करेंगे संशोधन : सीएम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें