स्थानीयता नीति के विरोध में 14 मई को झामुमो की ओर से बंद का एलान किया गया है. इसे लेकर एसपी ने थाना प्रभारियों को विधि-व्यवस्था बनाये रखने का आदेश दिया. साथ ही बंद समर्थकों को भी चेताया. नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया.
Advertisement
14 की बंदी में नियम तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई
स्थानीयता नीति के विरोध में 14 मई को झामुमो की ओर से बंद का एलान किया गया है. इसे लेकर एसपी ने थाना प्रभारियों को विधि-व्यवस्था बनाये रखने का आदेश दिया. साथ ही बंद समर्थकों को भी चेताया. नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया. क्यों गिरा शिक्षा का स्तर सर्व शिक्षा अभियान […]
क्यों गिरा शिक्षा का स्तर
सर्व शिक्षा अभियान की मासिक समीक्षा बैठक
डीसी ने की कार्रवाई, शिक्षा में सुधार के लिए प्लान बनाने का दिया आदेश
राशि गबन करने वाले शिक्षकों पर सर्टिफिकेट केस करने का निर्देश
चाईबासा : शिक्षा में पूरे राज्य में 50 प्रखंड सबसे पिछड़े हैं. इन 50 प्रखंडों में अकेले पश्चिम सिंहभूम के 13 प्रखंड हैं. शिक्षा में पिछड़े इन 13 प्रखंडों के बीइइओ व बीपीओ को सोमवार को डीसी ने शो-कॉज किया. समाहरणालय सभागार में आयोजित सर्व शिक्षा अभियान की मासिक समीक्षा बैठक में डीसी ने 13 बीइइओ व बीपीओ से पूछा कि शिक्षा का स्तर क्यों गिरा. शिक्षा की खराब की स्थिति का कारण बताने तथा स्थिति में सुधार के लिए प्लान बनाने का बीइइओ व बीपीओ को डीसी ने आदेश दिया है.
शिक्षा अधिकार कानून के तहत इन प्रखंडों में क्या-क्या किया जा सकता है, विस्तृत रूप से प्लान बनाने का डीसी ने आदेश दिया. राशि गबन करने वाले शिक्षकों पर डीसी ने सर्टिफिकेट केस करने का आदेश दिया. इसके अलावा डीसी ने एक सप्ताह के अंदर सभी स्कूलों में बिजली की वायरिंग कराने, जर्जर भवनों को ध्वस्त कर नये भवन का प्राक्कलन तैयार करने, अधूरे शौचालय की रिपोर्ट देने और बच्चों का बैंक में खाता खोलने का आदेश डीसी ने दिया. मौके पर डीएसइ पुष्पा कुजूर, एडीपीओ अमित कुमार मुखर्जी, बीइइओ, बीपीओ आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement