19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटना के पांच मिनट बाद दुकानें हो गयीं बंद, पसरा सन्नाटा

चक्रधरपुर : रेलवे स्टेशन के समीप गोली चलने की आवाज से यात्री व रेल कर्मचारियों में भगदड़ मच गयी. वहीं स्टेशन के बाहर लगे जूस दुकान, होटल व अन्य सभी दुकानें बंद हो गयी. इससे रेलवे स्टेशन के बाहर सन्नाटा पसरा रहा. पूरा दिन रेलवे स्टेशन क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील रहा. शाम को भी […]

चक्रधरपुर : रेलवे स्टेशन के समीप गोली चलने की आवाज से यात्री व रेल कर्मचारियों में भगदड़ मच गयी. वहीं स्टेशन के बाहर लगे जूस दुकान, होटल व अन्य सभी दुकानें बंद हो गयी. इससे रेलवे स्टेशन के बाहर सन्नाटा पसरा रहा. पूरा दिन रेलवे स्टेशन क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील रहा. शाम को भी दुकानें नहीं खुली. टैक्सी स्टैंड में वाहन नहीं लगने से चक्रधरपुर में ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हुयी.

पुलिस ने घायल को पहुंचाया अस्पताल
ठेकेदार पर गोली चलने के कुछ ही मिनट बाद चक्रधरपुर पुलिस टीम घटना स्थल पहुंच गयी. इस दौरान ठेकेदार जमीन पर तड़प रहा था. पुलिस जवानों ने ठेकेदार को गंभीर हालत में घटना स्थल से रेलवे अस्पताल ले गयी. रेलवे अस्पताल में उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया. पुलिस टीम ने स्टेशन क्षेत्र के दुकानदार व व्यवसायियों से पूछताछ कर रही है. लेिकन पुलिस टीम को अबतक हत्यारों का कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है. अधिकांश दुकानदारों का कहना था कि साइकिल की टायर फटने जैसी आवाज सुनायी पड़ी थी. इससे ध्यान लोगों तक नहीं गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें